शासकीय स्कूलों के बच्चों में भी प्रतिभा कूट-कूट कर भरी होती है जरूरत होती है सही मार्गदर्शन की उसी का परिणाम है कि आज कटघोरा के 2 बच्चों का चयन नेशनल साइकिलिंग में हुआ है……….

कोरबा (हिमांशु डिक्सेना) :- कटघोरा तहसील यूं तो काफी पुरानी तहसील है जहां की अधिकतर आबादी वनांचल क्षेत्रों में बस्ती है और इन बच्चों में गजब का उत्साह खेल के प्रति देखने को मिलता है कटघोरा शासकीय स्कूल की बच्चे साइकिलिंग की ओर अपनी विशेष रूचि रखते हैं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला कटघोरा की ये छात्राएं नेशनल साइकिलिंग प्रतियोगिता के लिए में भाग राजस्थान बीकानेर में अपने जौहर दिखाने जा रहे हैं यहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर इन बच्चों का चयन यूसीआई में साइकिलिंग करने का मौका मिलेगा इन बच्चियों का कहना है कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी जीवन में अहम मायने रखते हैं खेल के माध्यम से इन्हें अनुशासन और शारीरिक क्षमता में वृद्धि होती है