कटघोरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा बस स्टैंड कटघोरा में दिया धरना… पुरुषोत्तम कंवर विधायक कटघोरा द्वारा जमकर मोदी सरकार के खिलाफ साधा निशाना

कोरबा (जयप्रकाश साहू) न्यूज़ कटघोरा :- प्रदेश भर में कांग्रेस कमेटी द्वारा आज सभी ब्लॉक मुख्यालय वा जिला मुख्यालय में मोदी सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया भूपेश सरकार ने 2500 समर्थन मूल्य में धान खरीदी के लिए केंद्र सरकार हाथ हटा देने को लेकर एक दिवसीय धरना दिया जा रहा है जिसके तहत छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के हित में हर संभव कार्य करते हुए उचित निर्णय ले रही है, किंतु केंद्र की मोदी सरकार को किसानों के हित से कोई सरोकार नहीं है। धान का समर्थन मूल्य ₹2500 छग के हर किसान का अधिकार है और हम उसे हर हालत में दिलाने हर प्रकार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कटघोरा के द्वारा बस स्टेंड पर आज धरना प्रदर्शन में कांग्रेसजनों ने उक्त बातें कही। धरना कार्यक्रम को कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी उषा तिवारी जिला उपाध्यक्ष शेख इतियाक, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशरफ मेमन, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रतन मित्तल ,लालबाबू ठाकुर, दारा सिंह मरकाम ने सम्बोधित किया। कांग्रेसजनों ने केंद्र की मोदी सरकार को किसान विरोधी करार दिया और कहा कि राज्य की कॉंग्रेस सरकार अपने सभी वायदों को पूरा करने कृतसंकल्पित होकर कार्य कर रही है किसानों का कर्जा माफी हो या बिजली बिल हाफ ।अपनी सभी घोषणाओं को मूर्त रूप देगी। प्रदीप अग्रवाल, संदीप मित्तल ,राजीव लखन पाल ,हसन अली ,देव रत्नाकर केशव मित्तल हम्मद हनीफ, अकाश शर्मा, राज जयसवाल रमेश पटेल,आशुतोष शर्मा अशफाक अली, शिवम गुप्ता अमान खान ,चंपा साहू ,फरीद खान, मनीष आनंत,पूर्णिमा रजक ,रामप्रसाद कंवर ,माजिद अली ,सुरेंद्र टंडन अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी सहित क्षेत्र के किसान गण उपस्थित रहे।