पाली : शारदीय नवरात्रि के सप्तमी को विधायक ने किया माता रानी के दर्शन.. क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की.. ग्रामीणों से की मुलाकात..

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:- पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने शारदीय नवरात्रि के सप्तमी तिथि को पाली क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में विराजे माता दुर्गा दर्शन के लिए माता रानी की दरबार में पहुंचे. दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे विधायक ने माता दुर्गा के दर्शन किये तथा लोगों से सरकार द्वारा जारी गाईङ लाईन का पालन करते हुए माँ दूर्गे की दर्शन करने की अपील लोगों से किया. इस दौरान विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने ग्राम पंचायत पोंडी, बेलपारा, उरावपारा, निरिधि, भद्रापारा, सिल्ली, परसदा, कारीछापर, शिवपुर, पुलालिकला, डुग्गुपखना, पड़रा पखना, डोण्डकी, बंधियापारा समेत सभी चौक चौराहों पर हो रहे माँ दुर्गा के दर्शन किये. तथा विधानसभा क्षेत्र की समुचित विकास के लिए आशर्विाद लिया. उन्होंने कहा कि पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र का सर्वागीण विकास कराना मुख्य लक्ष्य है. पूजा मंडपो व पुजा पंडालों में भ्रमण कर विधायक ने लोगों की जन समस्याओं को सुना तथा शीघ्र ही समाधान कराने की आश्वासन दिया. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता,जनपद सदस्य, सरपंच, पंच समेत दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे.