पाली ब्लॉक के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा सरकारी राशन दुकान के समक्ष किया गया धरना प्रदर्शन

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण न्याय योजना के तहत केंद्र द्वारा प्रदत्त निःशुल्क राशन वितरण नही करने पर छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए कोरबा के विकासखंड पाली के ग्राम पंचायत पोलमी, सिल्ली ,और शिवपुर के पी डी एस दुकान के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन किया। भाजपा के अ ज जा मोर्चा जिला महामंत्री विजय बहादुर जगत ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गरीबों के लिए प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल निःशुल्क वितरण के लिए उपलब्ध कराया। किन्तु राज्य सरकार ने उस चावल को गरीबो में वितरण नही किया। केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कारोनाकाल में कोई भूखा न रहे इसलिए निःशुल्क राशन राज्य सरकार को पी डी एस दुकान से चावल बांटने को दिया परन्तु राज्य की कांग्रेस ने गरीबों को निःशुल्क राशन जो केंद्र सरकार से मिला था उसका वितरण उचित ढंग से नही किया।
लेकिन अधिकांश दुकानों में बीपीएल की हितग्राहियों को अधिक चावल 5 किलो नहीं दिया जा रहा है जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी अजजा मोर्चा जिला महामंत्री विजय बहादुर जगत ने प्रदेश सरकार पर 15 सौ करोड़ रूपए के घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि कारोना के महा विपत्ति काल प्रदेश सरकार ने गरीबों के अनाज पर जो डाका डाला है।उसकी कीमत कांग्रेस को चुकानी पड़ेगी,उन्होंने राशन दुकान के हितग्राहियों से आग्रह किया है कि वह राशन दुकान जब भी जाएं केंद्र सरकार द्वारा प्राथमिकता राशन कार्ड धारकों को प्रति सदस्य 5 किलो अतरिक्त चावल के बारे में जरूर पूछे।धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हितग्राहियों को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित किए जा रहे जनहित की योजनाओं की जानकारी से भी अवगत कराया।पूर्व सरपंच राजकुमार नेटी, अनुज यादव ,राकेश डिक्सेना रामायण कैवर्त, संतोष यादव, सुंदर श्याम, गया जगत, मैनाथ सिंह जगत, राम अवतार यादव, गौविंद दाऊ,पटेल , अजय एक्का, छेदी पोर्ते, राम किशुन कैवर्त , गौरी शंकर कैवर्त ,रामनारायण कैवर्त रामावतार यादव
शिवपुर से नुपाल सिंह कुमार मरावी ,भागीरती संतराम यादव , गणेश यादव, गिरिवर डिक्सेना ,संजय डिक्सेना ,
लहुरराम यादव, बलराम, भागवत, सुदर्शन श्याम, हरी डिक्सेना, शिवचरण , भुवन कैवर्त , आदि उपस्थित रहे।