कोरबा : थाना बांगो निरीक्षक राजेश पटेल ने ग्राम कोडियाघाट में चलित थाने किया आयोजन.. जनप्रतिनिधियों से ग्राम की समस्याओं का लिए जानकारी..नशामुक्ति व सायबर क्राइम संबंधित हुई चर्चा.

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में ,अतिरिक्त पुलीस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में ग्राम कोडियाघाट में चलित थाना का आयोजन किया गया ।मौके पर ग्राम के सरपंच जमुनादेवी कँवर ,उपसरपंच अहिल्या देवी कँवर और ग्राम के महिलाएं एवं पुरुष अत्याधिक संख्या में उपस्थित आये,हाथी विचरण क्षेत्र होने से ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की समझाइश दिया गया, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करने,शराब पीकर वाहन न चलाने के संबंध में ,वाहन के नंबर प्लेट में अनिवार्य रूप से नंबर लिखाने ,वाहनों का बीमा कराने , नाबालिकों को वाहन नही चलाने देने , बर्तन और जेवर चमकाने के बहाने ठगी करने वालों से सावधान और सतर्क रहने ,जादू और टोना में विश्वाश नही करने , महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराध के संबंध में , विभिन प्रकार के साइबर अपराध के संबंध में थाना प्रभारी बांगो राजेश पटेल के द्वारा समझाईश दिया गया..