कोरबा : OLX में ठगी की शिकार महिला पहुंची थाने..


कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:-
ऑनलाइन सेकेंड हैंड सामानों की खरीदी व बिक्री वाले ऐप OLX के जरिये ठगी की एक और घटना सामने आई है।
दरअसल दर्री थाना अंतर्गत एनटीपीसी कॉलोनी के यमुना विहार निवासी प्रार्थिया शिफाअली पिता आसिफ अली थाना में लिखित आवेदन पत्र पेश की है। आवेदन में लिखा गया है। कि मोबाईल नंबर 9394865272, 8594887023 के द्वारा OLX में सामान खरीदने के नाम पर 75,000/- रूपये एसबीआई के खाता क्रमांक 20286248163 रकम आहरण कर धोखाधड़ु कर लिया लिया गया है। आवेदन के आधार पर धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आवेदिका ने थाना प्रभारी राजेश जांगड़े से निवेदन किया है। कि OLX फ्राड धोखाधडी करने वाले व्यक्ति के ऊपर अपराध दर्ज कर फंसी राशि वापस दिलाया जाए आवेदिका ने बताया कि विगत डेढ वर्ष से Work Form home के तहत अपने घर में रहकर कार्य कर रही हूं। मैं अपने घर का सामान जोकि नागपुर में है। को OLX पर बिक्री होने विज्ञायन दी थी। फोन न0 9394865272, 8594887023, 9901228149, 9380676120, 9394864356 नाम अरूण कुमार पिता मंगू सिंह आधार न 454415772487 पेन न0 CRNPA5998R के द्वारा मुझसे फोन से सामान खरीदने सम्पर्क किया गया। एवं 32000/-(बत्तीस हजार रू0) में सामान खरीदने का सौदा पक्का हुआ। उस व्यक्ति द्वारा कहा गया कि भारत पे मर्चेट अकाउण्ट न0 211210234704220, IFSC Code AUBL0002102, UPI ID 9394884356@ Paytm द्वारा पैसा भेजा गया है। जोकि मुझे नहीं मिला। उसने कहा कि आप पैसा भेजो फिर मैं भेज पाऊंगा। इस प्रकार बार-बार पैसा फंस गया है। बोलकर उसके द्वारा धोखधडी कर मेरे खाते से छ: ट्रांसजेक्शन द्वारा 75,000/- (पच्छहत्तर हजार रू0) उसके खाते में डलवा लिए गया। अब उस व्यक्ति द्वारा मेरे पैसे लौटाने पर आना कानी की जा रही है। बहरहाल दर्री पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।