कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी की जल विद्युत गृह ने अपना ही रिकार्ड को तोड़ते हुए अधिकतम विद्युत उत्पादन का कीर्तिमान दर्ज किया। चालू सत्र के माह सितंबर तक बंगो जल विधुत्त संयंत्र की कुल चार यूनिट ने पूरी क्षमता विधुत्त का उत्पादन किया है।
गौरतलब है कि बांगो जल विधुत्त संयंत्र सन 1995 में अस्तित्व में आया। जिसके बाद रिकार्ड विधुत्त का उत्पादन वर्ष 2011 में हुआ, जहां उत्पादन क्षमता 94.29% सी.यू.एफ से कुल 84.92% विधुत्त उत्पादन हुआ था।
लेकिन वर्ष 2021 में बांगो जल विधुत्त संयंत्र ने अपने ही पुराने रिकार्ड को ध्वस्त करते हुए सितंबर माह तक कुल 98.29% उत्पादन क्षमता में रिकॉर्ड 84.92% विधुत्त का उत्पादन किया है।
हसदेव बांगो प्रदेश की सबसे बड़ी जल विद्युत गृह है, जिसमें 40-40 मेगावाट क्षमता की 3 विद्युत इकाईंयों ने पानी की भरपूर उपलब्धता के कारण अपनी उत्पादन क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इनके द्वारा वर्ष 2021 में अब तक 84.92% मिलीयन यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया, जोकि बीते 25 वर्षो की तुलना में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन की मिसाल है। प्रदेश में इस वर्ष लगातार हुई अच्छी बारिश के फलस्वरूप जनरेशन कंपनी के जल विद्युत गृह को अधिकतम विद्युत उत्पादन करने के साथ-साथ सतत रूप से संचालित होने का अवसर मिला है।
माचाडोली स्थित बांगो जल विधुत्त संयत्र कब रिकार्ड उत्पादन पर छत्तीसगढ़ राज्य विधुत्त उत्पादन कंपनी के एम.डी निर्मल कुमार बिजोरा ने विधुत्त उत्पादन कंपनी कोरबा पश्चिम में मुख्य अभियंता एस.के श्रीवास,अतिरिक्त मुख्य अभियंता पंकज कोले व बांगो जल विधुत्त संयंत्र के प्रभारी पी.के पंड्या सहित कर्मचारियों को बधाई व सुभकामनाये भी दी है।