बिलासपुर में चोर गिरोह का भंडाफोड़,महिला सहित 6 गिरफ्तार..


बिलासपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-  
अलग-अलग चोरी के 4 मामलों में सरकंडा पुलिस ने खुलासा करते हुए 6 आरोपियों से 4 लाख का माल बरामद किया है. पुलिस ने बाइक, सोने, चांदी के जेवरात सहित अवैध कच्ची शराब और चाकू (wine and knife) बरामद किया है. पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई (legal action) की गई.

बिलासपुर में चोर गिरोह का भंडाफोड़

मोंटी सिंह ठाकुर चोरी का सोना-चांदी और मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में घूम रहा था. इसी बीच बंधवापारा पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोचा. पूछताछ पर अपने साथी निहाल करोसिया के साथ मिल कर चोरी करना स्वीकार किया. आरोपी के द्वारा बंधवापारा के सुदीप आचार्य के घर से सोना-चांदी के जेवर एवं नकदी रकम चोरी करना स्वीकार किया है.

ज्वेलर के पास बेचते थे चोरी का सामान

साथ ही कपिल नगर क्षेत्र के देवांगन किराना दुकान व घर में चोरी करना स्वीकार किया. लाल खदान तोरवा क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल एक्टिवा वाहन अशोक नगर चौक सरकंडा से यामहा R15 चोरी करना स्वीकार किया. चोरी की गई सामग्री को निहाल करोसिया,संगीता करोसिया, सौरभ करोसिया और सुमित करोसिया के साथ मिल कर निखिल बरनवाल ज्वेलर के पास बिक्री करना बताया.

आरोपियों के बताए अनुसार संगीता करोसिया, सौरभ चौरसिया एवं सुमित करोसिया को भी पकड़ कर पूछताछ किया गया. सभी ने अपराध करना स्वीकार किया. आरोपिओं से पूछताछ कर उनके कब्जे से चोरी की गई सोने चांदी के जेवर, यामहा मोटरसाइकिल, एक्टिवा वाहन एवं नगदी रकम जब्त किया गया है.