रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़़ छत्तीसगढ़ में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या कम होते हुए नजर आ रही है. वहीं पॉजिटिविटी दर भी लगातार घट रहा है. गुरूवार को छत्तीसगढ़ में 27 हजार 161 लोगों का कोरोना टेस्ट (Corona Test) कराया गया, जिसमें 30 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं आज प्रदेश में पॉजिटिविटी दर भी 0.11% है. आज छत्तीसगढ़ में किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. प्रदेश के 2 जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या (Number of active patients in 2 districts) जीरो है. कबीरधाम और सूरजपुर में आज भी एक्टिव मरीज की संख्या 0 हो गई है.
हेल्थ बुलेटिन
छत्तीसगढ़ के 15 जिलों में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, बलौदाबाजार, गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, बस्तर, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर जिले में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में कुल 30 संक्रमित मरीज आज मिले हैं.
बुधवार तक लगाई गई 1.74 करोड़ लोगों को वैक्सीन
कोरोना से बचाव (Protection From Corona) के लिए प्रदेश में बुधवार तक (21 सितम्बर तक) 1 करोड़ 74 लाख 40 हजार 152 कोरोना टीके लगाए गए हैं. छत्तीसगढ़ के एक करोड़ 29 लाख 18 हजार 724 लोगों को इसका पहला टीका और 45 लाख 21 हजार 428 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. प्रदेश में तीन लाख दस हजार 208 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 18 हजार 104 फ्रंटलाइन वर्कर्स (Vaccine for frontline workers), 45 वर्ष से अधिक के 56 लाख 46 हजार 848 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 66 लाख 43 हजार 564 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है.
दो लाख 57 हजार 299 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 46 हजार 993 फ्रंटलाइन वर्कर्स (Vaccine for frontline workers), 45 वर्ष से अधिक के 26 लाख पांच हजार 741 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 14 लाख 11 हजार 395 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं.