फेमली कोर्ट में क्लर्क की नौकरी लगवाने के नाम पर 7लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) : सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर भोलेभाले युवकों से ठगी (cheating) करने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि आरोपी ने परिवार न्यायालय (family Court) में क्लर्क के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर कुछ युवकों से 7 लाख रुपये की ठगी (7 lakh fraud) कर ली थी. उस आरोपी युवक को पुलिस ने घटना के महज कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार कवर्धा जिले के कुण्डा थाना क्षेत्र निवासी ठगी के पीड़ित रमेश साहू और रामभज साहू ने बीते 20 सितंबर को कुंडा थाना पहुंच कर अपने साथ हुई ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. उन दोनों ने पुलिस को बताया कि सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर दोनों युवकों से 07 लाख रुपये की ठगी हुई है. उक्त दोनों पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2019 में नैनपुरा निवासी आरोपी दिलीप उपाध्याय ने उन दोनों को परिवार न्यायालय में क्लर्क के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर से 5-5 लाख रुपये में डील की थी.

पीड़ित दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि एडवांस के रूप में दोनों से 3,75000-3,75000 कुल 07 लाख रुपये भी ले लिये गए थे. लेकिन करीब ढाई साल तक जब आरोपी ने उन दोनों की नौकरी नहीं लगवाई और पैसे भी नहीं लौटाए तब पीड़ितों ने कुण्डा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. शिकायत पर कुंडा पुलिस ने आरोपी दिलीप उपाध्याय के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर उसे उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी कपिल देव चंद्रा ने बताया कि पीड़ित ने 21 सिंतबर को थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि मैनपुरा निवासी दिलीप उपाध्याय ने सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर दो लोगों से 7 लाख की ठगी की है. पीड़ित की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है.