कोरबा : रेत व मिट्टी तस्करों ने मरघट को भी नहीं बख्शा.. खुदाई से दिखने लगी वर्षों पुरानी दफन लाशें.. ग्रामीणों में दिखा आक्रोश..रात में पकड़ा ट्रेक्टर..दी पुलिस को सूचना

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़) कटघोरा : क्षेत्र में रेत तथा मिट्टी का अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं के हौसले बुलंद चल रहे हैं. अवैध उत्खनन पर जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाने के बाद भी लगातार रात के अंधेरे में अवैध उत्खनन का काम जोरों से चल रहा है ताज़ा मामला जेन्जरा ग्राम पंचायत के गोड़मा नाला के पास का हैं. जहां काफी दिनों से यहां पर स्थित मरघट के पास की जमीन को तस्करों द्वारा खोदा जा रहा है जबकि इस स्थान पर वर्षों पुरानी लाशें दफन हैं और अब स्थिति ये है कि यहां मरघट के पास की मिट्टी को आसपास के माफियाओं द्वारा जेसीबी द्वारा खोद कर बेचा जा रहा है. जिससे कई स्थानों में दफन लाशों को भी नहीं बख्शा है और कई जगह पर तो दफन लाशें भी दिख रहीं हैं. जहां पर इनके द्वारा मिट्टी को बेचा जा रहा है वहां पर पुरानी दफन की हुई लाशों को हड्डी सहित पटींग किया जा रहा है खरीददार को इसकी जानकारी भी नहीं है.

आज रात में जेन्जरा के ग्रामीणों ने गोड़मा नाला में रात में खुदाई करते एक ट्रेक्टर को पकड़ा जोकि मरघट के पास की मिट्टी को खोदकर ले जाने का प्रयास कर रहे थे. गाँव के कोटवार तथा सरपंच मनीराम बिंझवार को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचकर देखा तो कई जगह जहां पुरानी लाशें दफन थे वहां की मिट्टी भी खुदाई कर ट्रेक्टर में भरा जा रहा था. ट्रेक्टर को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में लेकर कटघोरा थाना को सूचित किया गया. बताया गया कि ट्रेक्टर कटघोरा के लक्ष्मी लहरे का है और वो रोज रात के अंधेरे में अन्य ट्रैक्टरों के साथ यहां से रेत व मिट्टी निकालने का काम कर रहें हैं.

काफी दिनों से मरघट से मिट्टी और रेत निकालने की सूचना मिल रही थी

जेन्जरा ग्राम पंचायत के सरपंच मनीराम बिंझवार ने जानकारी दी कि गोड़मा नाला के पास बने मरघट से मिट्टी व रेत निकालने की सूचना रात में कोटवार तथा ग्रामीणों द्वारा मिली जिसपर वे तत्काल रात 2 बजे गोड़मा नाला पहुंचे और देखा कि पुरानी लाशें जहां दफन थी उस जगह की मिट्टी को पूरी तरह निकाल लिया गया है जिससे कई जगह पर दफन लाशें भी दिख रहीं हैं जिसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है और उन्होंने इसकी सूचना कटघोरा थाना में दी है.

मरघट की जिस जगह को खोदा वहां पर मिट्टी लाकर मिट्टी डालें – रामप्रसाद कोराम

घटना की सूचना मिलने पर पुर्व जनपद उपाध्यक्ष व वर्तमान जनपद सदस्य राम प्रसाद कोरमा घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से भेंट की और उस स्थान को देखा जिस जगह पर लाशें दफन थी उस जगह को अवैध उत्खनन करने वालों ने पूरी तरह खोद डाला है. उन्होंने नाराजगी जताई है कि और कहा कि पुलिस द्वारा ट्रेक्टर को जब्त कर उसे बाद में छोड़ दिया जाएगा लेकिन मरघट से मिट्टी निकलाना ग्रामीणों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है और कहा जिस जगह की मिट्टी निकाली गई है उसे ट्रैक्टर मालिक द्वारा मिट्टी डालकर पाटा जाए. और पुलिस उक्त आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें.

बतादें की खनिज विभाग की निष्क्रियता से क्षेत्र में अवैध उत्खनन का काम रात के अंधेरे में जोरों से चल रहा है लेकिन इन पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने से इनके हौसले दिन पर दिन बुलंद होतव जा रहे हैं.