कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- कांग्रेस कमिटी पिछडा वर्ग का बैठक भरत भवन सुतर्रा मे संपन्न हुआ इस दौरान सर्व प्रथम कार्यकर्ताओ ने अतिथियों का स्वागत किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा विशिष्ट अतिथि अन्य पिछड़ा वर्ग कांग्रेश प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सभापति श्यामसुंदर सोनी अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग प्रदेश महामंत्री गोपाल यादव अन्य पिछड़ा वर्ग ग्रामीण अध्यक्ष राजेश मानिकपुरी शहर अध्यक्ष गजानंद साहू पिछडा वर्ग ब्लॉक अध्य्क्ष प्रदीप जायसवाल, राजेश मानिकपुरि, सरपंच मनोहर सिंह, उपसरपंच जीतू , राजेश श्रीवाश , धनेश , राजेश यादव ,संत लाल साहू,गोलू जायसवाल,गुरवींद् दास, बंटी यादव, प्रवीण रात्रे, अजय महंत , प्रियेस दिवान भारी संख्या मे उपस्थित थे,इस् मौके पर विधायक मोहित राम केरकेट्टा के द्वारा दो भागो मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सुतर्रा मे अहाता निर्माण कार्य कराने का आस्वासन दिया गया , विधायक केरकेट्टा के द्वारा कार्यक्रम का सराहना किया गया। इसके साथ ही
श्याम सुंदर सोनी के द्वारा सभी पिछडा वर्ग के लोगो को एकजुट होकर पार्टी मे काम् करने को कहा गया , अन्य पिछड़ा वर्ग प्रदेश महामंत्री गोपाल यादव के द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हर एक ब्लॉक बूथों में जाकर कार्यकर्ताओं को जोड़ना होगा और मुख्यमंत्री जी के नए नए कार्य की योजना के बारे में लोगों को जानकारी देना होगा साथ ही जो भूमिहीन परिवार के लोग हैं उनको ₹6000 की राशि मुफ्त में दिए जाने की बात है उनको भी गांव के बीच जाकर लोगों को जानकारी देना होगा ताकि सही पीड़ित परिवार को इसकी लाभ मिल सके एवं किसानों के हित के लिए गौठान बनाया गया है उसे भी जाकर देखें ताकि मवेशियों के द्वारा खेत खलिहान में जाकर फसल को नुकसान ना करें इसकी जगह रोका छेका अभियान के तहत गौठान में मवेशियों को रखने की सलाह पंचायत व ग्रामीणों को देना होगा ताकि किसान की फसल नुकसान ना हो।।