जिला मुख्यालय कोरबा से लगभग 40 किलोमीटर दूर बसें बरसों पुरानी तहसील कटघोरा के वार्ड क्रमांक 13 में 5 दिनों से अंधेरा छाया हुआ है। ट्रांसफार्मर खराब हो गया है, लेकिन संबंधित विभाग और अधिकारी की उदासीनता के चलते यहां के रहने वाले लोग काफी परेशान हैं।नतीजतन आज उनका गुस्सा फूटा और विद्युत विभाग का घेराव करते हुए जल्द से जल्द विद्युत व्यवस्था ठीक कराने की मांग की…..

कोरबा डेक्स {कटघोरा} :- कटघोरा नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 13 कसनियां में लगभग 5 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब हो चुका है। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, बिजली नहीं होने की वजह से इनका जीवन लगभग अंधकारमय हो गया है न हीं मोबाइल चार्जिंग हो पा रहा है, पंखा कूलर सब बंद होने से लोग परेशान हैं । साथ ही दीपावली पर्व नजदीक पर है स्थानीय निवासियों की मानें तो यहां कम वाट का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जबकि इससे अधिक वाट का ट्रांसफार्मर लगाने की आवश्यकता है, जिससे ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो सके आज आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग कार्यालय का घेराव करते हुए जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने की मांग करने पहुंचे। इस पर समझाइश देते हुए आला अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि एक-दो दिन में समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। अब देखने वाली बात होगी कि एक तरफ शासन जहां बड़े-बड़े दावे करने से थक नहीं रही है। लेकिन आज भी कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां विद्युत व्यवस्था की भारी समस्या बनी रहती है। इस और शासन को ध्यान देने की आवश्यकता महसूस की जा रही है..