जाने माने पत्रकार मनोज सिंह का हुआ CG पीएससी में चयन


कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- पूरे प्रदेश में पत्रकारिता जगत के जाने माने चेहरे और सरगुजा विश्वविद्यालय से एलएलएम गोल्ड मेडलिस्ट मनोज सिंह अब प्रशासनिक अधिकारी बनकर जनता की सेवा करेंगे। पत्रकार मनोज का चयन छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठित लोक सेवा आयोग की परीक्षा में हुआ है। सीजीपीएससी 2019 के नतीजे शुक्रवार की शाम को घोषित किए गए जिसमें मनोज सिंह ने 129वां रैंक हासिल किया है। मनोज सिंह को सहायक जेल अधीक्षक के पद पर पदस्थ होंगे। खास बात ये है कि वर्तमान में मनोज की उम्र 39 साल है और इन्होंने मात्र दो वर्ष पहले ही पीएससी की तैयारी शुरू की थी।
दो छोटे बच्चों के पिता मनोज के लिए ये सब करना आसान नहीं था, लेकिन अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए मनोज ने अपने दो साल के बेटे को अपने से सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने गृह ग्राम भेज दिया व अपनी 7 साल की बेटी को अपने साथ रखकर अपनी पढ़ाई जारी रखी। इस दौरान मनोज ने मुख्य परीक्षा हो जाने तक अपने बेटे से न बात की और न ही उससे मिलने गए। मनोज ने उम्र के उस पड़ाव में तैयारी शुरू की जब युवा हताश होकर पढ़ाई छोड़ देते हैं। मनोज का ये संघर्ष और सफलता उन युवाओं के लिए नसीहत है कि उम्र के कोई मायने नहीं होते, यदि कुछ मायने रखता है तो वो है आपके भीतर का जज्बा और लक्ष्य के प्रति आपका समर्पण।
कोविड के कारण सीजीपीएससी 2019 के नतीजे एक साल की देरी से आए हैं और इन नतीजों में अंबिकापुर के रहने वाले मनोज सिंह का नाम उन लोगों के लिए प्रेरणादायक है जो अपनी उम्र को अपनी सफलता में बाधक मानते हैं। मनोज ने सीजीपीएससी 2019 में तो टाप किया ही है, साथ ही उनका चयन छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के सहायक संचालक जनसंपर्क और सहायक रजिस्ट्रार के पद हेतु साक्षात्कार के लिए भी हुआ है।
गौरतलब है की मनोज ने कोरबा,बिलासपुर, रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में पत्रकारिता की है। वही उनकी दूसरी पारी बतौर सहायक जेल अधीक्षक में रूप आरम्भ करने जा रहे है।
सेंट्रल छत्तीसगढ़ न्यूज़ आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

–दो साल के बेटे को खुद से रखा दूर, नौकरी छोड़ शुरू की पढ़ाई, सीजीपीएससी में किया टॉप
–15 साल के पत्रकारिता कैरियर को छोड़कर शुरू की थी तैयारी।