कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): समूचा भारतवर्ष इस वर्ष आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है. इसके तहत केंद्र सरकार ने “आजादी का अमृत महोत्सव” के नाम पर थीम लांच किया है. सभी राज्यो के जिलो में इस थीम के तहत अनेक सांस्कृतिक, खेल सम्बंधी कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे है. कोरबा जिला मुख्यालय में भी आगामी 25 सितम्बर को पूरे हर्षोल्लास से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा.
इसी कड़ी में आज सोमवार को कटघोरा नगरपालिका परिषद क्षेत्र में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का संयोजन नेहरू युवा संगठन केंद्र द्वारा किया गया जिसके तहत स्कूली बच्चों ने फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत दौड़ लगाई और देशवासियो को स्वस्थ जीवन के लिए खेल, योग और दौड़ के महत्व को बताया गया. इस दौरान ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के पचास से ज्यादा स्कूली बालिकाओं ने हिस्सा लिया. एक तरह की पोशाक में हाथों में तिरंगा थामकर दौड़ लगाते बच्चो को देखना एक अलग ही अनुभव था.
इस बारे में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व समाजसेवी पवन गर्ग ने बताया कि फ्रीडम रन का उद्देश्य आम लोगो मे आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर स्वस्थ रहकर देश की सेवा करना और आजादी की रक्षा करने का संकल्प लेना था. आयोजन का प्रमुख आकर्षण यह था इस पूरे सन्देश के प्रसार के लिए महिलाएं व बालिकाएं ही सामने आई. इस तरह से आममजनो तक में महिला सशक्तिकरण का भी सुखद सन्देश पहुंचा. फ्रीडम रन की शुरुआत सुबह 7 बजे शहीद वीर नारायण चौक से शुरू हुई और सीधे तहसील परिसर पहुंचा. यहां से बालिकाओं का काफिला सीधे मेला ग्राउंड स्थित ऐतिहासिक भारत माता मंदिर पहुंचा. यहां सभी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शौर्य को याद करते हुए उन्हें नमन किया. दौड़ के दौरान भारत माता की जय जयकार के साथ महात्मा गांधी, प. जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चन्द्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, सरदार पटेल समेत सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जिंदाबाद के भी नारे लगाए गए. कार्यक्रम में पवन गर्ग के अतिरिक्त जुराली वार्ड के पार्षद आत्माराम पटेल व महिला समूह की प्रमुख ललिता पटेल, पुलिस के जवान समेत अन्य नगरवासी उपस्थित रहे.