कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय :- थानां उरगा अन्तर्गत रहने वाली एक महिला ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया की उसकी नाबालिक बालिका अपने मोबाइल फ़ोन में फ़ेसबुक , इंस्ट्राग्राम , टिक टाक , देखती रहती हो ,पड़ाई लिखाई नही करती हो , हमेशा विडीयो बनाती रहती है। जिसको लेकर डाँट फटकार करने पर नाबालिक बालिका नाराज़ होकर बिना किसी को बताए घर छोड़ कर अकेली चली गई।
मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए थानां प्रभारी उरगा विजय चेलक द्वारा तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर मामले की तफ़्तीश में लगे रहे।
इस दौरान सायबर सेल की मदद से बालिका का दिल्ली में होना पता चलने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय भोजराम पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के मार्गनिर्देशन में विशेष टीम गठित कर दिल्ली रवाना किया गया ।जंहा दिल्ली में बालिका को बरामद किया गया । मौके पर मिली बालिका से पूछताछ के दौरान बताया की माँ मोबाइल देखने से मना करने पर घर से अकेली उरगा से बस बैठकर चाम्पा रेल्वे स्टेशन , से ट्रेन से दिल्ली भाग जाना बताया ।। बालिका के द्वारा किसी प्रकार कोई अपराध घटित नही होना बताये जाने पर बालिका को मोबाइल से होने वाले ,परेशानियों से अवगत , तथा पड़ाई लिखाई में ध्यान लगाने की समझाईश देते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।