कोरबा : विधायक मोहितराम केरकेट्टा की मांगों पर मुख्यमंत्री ने लगाई मुहर.. मिली पांच एम्बुलेंस व जटगा महाविद्यालय में नवीन भवन की स्वीकृति.

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) हिमांशु डिक्सेना : पाली तानाखार विधायक व मुख्यमंत्री अधोसरंचना उन्नयन एवं विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मोहितराम केरकेट्टा द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की थी कि कोरबा जिला वनांचल क्षेत्र होने की वजह से दूरस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एम्बुलेंस के कमी होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तथा जटगा में संचालित महाविद्यालय में नवीन भवन के निर्माण से आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले छात्र छात्राओं को और अधिक सुविधा मिल सकेगी.

इन मांगों को ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी स्वीकृति देते हुए पाली तानाखार विधानसभा में आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पसान, पोंडी उपरोड़ा, पाली, चैतमा तथा करतला ब्लॉक के रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को खनिज न्यास मद से नई एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी है साथ खनिज न्यास मद से पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के जटगा में संचालित महाविद्यालय के भवन निर्माण हेतु स्वीकृति दे दी है. क्षेत्रीय विधायक मोहितराम केरकेट्टा के अथक प्रयासों से क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है.