पाली:आंगनबाड़ी केंद्रों में मनाया एनीमिया कैम्प ,पोषण रथ को हरी झंडी दिखा कर किया शुभारंभ

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:- एकीकृत बाल विकास परियोजना से वर्ल्ड विजन के सौजन्य से पोषण माह जागरूकता रथ को महिला बाल विकास परियोजना पाली की टीम के साथ जनपद उपाध्यक्ष श्री नवीन सिंह जी द्वारा परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति पटेल, पर्यवेक्षक श्रीमती रत्नप्रभा साहू, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं बाल विकास परियोजना की समस्त टीम की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर ग्रामो में रवाना किया गया जो आज ग्राम नुनेरा, माखनपुर, धौराभटा,कपोट, रंगोले ,मादन,सैला में भ्रमण करेगा।
यह रथ पोषण ,स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सम्बन्धी ऑडियो गीत के माध्यम से 3 दिवस में विभिन्न ग्रामो में पहुंचकर लोगो पोषण व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगा।

आंगनवाड़ी केंद्रों में संचालित राष्ट्रीय पोषण माह 2021 के दैनिक कार्यक्रम में दिनांक 14 -09-2021 की गतिविधि में सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में एनीमिया कैंप आयोजित किया गया।ग्राम चैतमा में परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति पटेल के निर्देशन में सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती प्रतिमा व्ही पांडेय द्वारा डॉ सी.एस. कंवर के मुख्य आतिथ्य में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चैतमा के स्टाफ, वार्ड पार्षद दिलेश्वर आदिले , मोहम्मद अनवर, भुवन सिंह राज, रफीक खान, शान्तिदास महंत, मनोज लहरे, सुरेंद्र पाल ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएँ, ग्रामवासियों की उपस्थिति में महिला बाल विकास, स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग के समन्वय से महिलाओं को एनीमिया अर्थात शरूर में खून की कमी , इससे होने वाले लक्षणों ,निदान पर परामर्श दिया गया एवं बताया गया कि खून की कमी होने से एनीमिया दूर करने हेतु खान पान के तरीकों में बताया गया कि महिलाओं को किशोरावस्था से खान पान में हरी सब्जियां, मुनगा, चुकुन्दर ,गुड़ चना जैसे खाद्य पदार्थों को शामिल कर एनीमिया से बचाव कर सकते हैं । कैम्प में 0- 5 वर्ष के गम्भीर कुपोषित बच्चो , गर्भवती माताओं का हीमोग्लोबिन जांच कर आयरन टेबलेट तथा 2 साल से ऊपर के बच्चो को कृमि नाशक गोली खिलाया गया ।
साथ ही ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन किया गया जिसमे खान पान रहन सहन स्वच्छता सम्बन्धी सम्पूर्ण स्वास्थ्य गत जानकारी प्रदान की गई ।