कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- जिला के विभिन्न शैक्षिक समस्याओं को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी,प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत की विशेष उपस्थिति में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत जी से स्पीकर हाउस रायपुर में एवं गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत राम सुंदर दास से दूधाधारी मठ रायपुर में मुलाकात कर संबंधित विषयों पर चर्चा किया गया। बहुत सम्मानजनक माहौल में सकारात्मक चर्चा हुई। संबंधित विषयों,समस्याओं के निराकरण हेतु ठोस आश्वासन दिया गया।
संघ के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे एवं जिला सचिव नरेंद्र चंद्रा ने संयुक्त रुप से बताया कि संबंधित विषयों पर ठोस आश्वासन दिया गया है।
अनुकंपा नियुक्ति पीड़ित परिवार के रायपुर में चल रहे धरना प्रदर्शन मे शामिल होकर नैतिक समर्थन किया गया।शासन द्वारा कमेटी का गठन व संचालक पंचायत आर प्रसन्ना से चर्चा के बाद दिवंगत पंचायत अनुकंपा संघ के प्रदेश अध्यक्ष माधुरी मृगे ने टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की। कोरबा जिला सहित प्रदेश के 960 परिवार के अनुकंपा नियुक्ति का शीघ्र निर्णय ले सरकार,जन घोषणा पत्र का हिस्सा है अनुकंपा नीति।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद सिंह राजपूत, कोरबा जिलाध्यक्ष मनोज चौबे, कोरबा जिला सचिव नरेंद्र चंद्रा, करतला ब्लाक अध्यक्ष उपेन्द्र राठौर, कटघोरा ब्लाक अध्यक्ष चन्द्रिका पांडेय, पोडी उपरोड़ा ब्लाक अध्यक्ष रामशेखर पांडेय ने सौजन्य मुलाकत कर शिक्षकों के हित मे चर्चा किया।