कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:-पूरे राज्य सहित कोरबा जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है। यही नही पड़ोसी जिलो में हो रही मूसलाधार बारिश से मिनीमाता बंगो बांध व दर्री बांध भी क्षमता से अधिक भरे हुए है।ऐसे में दोनो ही बांधो से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। बंगो बांध का अधिकतम जलस्तर 359.66 मीटर निर्धारित है और वर्तमान में बांध का जल भराव पूर्ण हो चला हैं।ऐसे में बांध द्वारा छोड़े जा रहे पानी से दर्री के डुबान क्षेत्र जलमग्न हो गये हैं।जिस वजह से दर्री बस्ती,जोगिया पारा,कोहड़िया, सीतामणी ,अन्य निचली बस्तियों के कुछ घर जल समाधि ले चुके
खतरा अभी बाकी हैं :-मिनीमाता बांगो बांध परियोजना के कार्यपालन अभियंता ने सेंट्रल छत्तीसगढ़ न्यूज़ से चर्चा करते जानकारी दी की आज दोपहर या शाम तके बांध के गेट खोलने की संभावना जताई है।।
बांध में भरे पानी की मात्रा के अनुसार गेटो से लगभग एक हजार 500 से दो हजार क्यूसेक तक पानी छोड़ा जा सकता है। पानी छोड़े जाने से बांध के निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन सकती है। ऐसे में प्रशासन द्वारा बांध के निचले क्षेत्रों में और नदी किनारे रहने वाले लोगो की सुरक्षा के लिए दूसरे सुरक्षित स्थानों पर जाने की सूचना जारी की गई है। नदी किनारे रहने वाले लोगो से पानी छोड़े जाने की स्थिति में जानमाल के नुकसान से बचने के लिए सुरक्षित स्थानो पर जाने को कहा गया है। इस संबंध में प्रभावित गांवो और आबादियों में मुनादी आदि करा कर भी लोगो को सुरक्षित जगहों पर जाने की सूचना दी जा रही है।लगातार बारिश से जिले लगभग 3 दर्जन गांव व कस्बो पर इसका सीधाअसर पडेगा।