दूसरे के जमीन को जबरन काबीज कर रहे पिता पुत्र को मना करने पर महिलासे छेड़खानी व दुष्कर्म करने की किया प्रयास पुलिस जांच में जुटी

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम मुढाली निवासी श्रीमती लीला कश्यप उम्र 26 वर्ष पति विनोद कश्यप ने चौकी हरदी बाजार में छेड़खानी,मार पीट व गाली गलौज करने की शिकायत किया है लीला कश्यप का कहना है रोज की तरह अपनी सास एवं देवरानी के साथ मिलकर 11 सितंबर को सुबह 9:00 बजे अपने खेत मे नीदाई करने गए थे, इसी दौरान हमारे ही खेत में हमारे ही ग्राम के केदारनाथ कश्यप व पिता बनाऊवा लाल कश्यप के द्वारा हमारे पूर्वज के खेत में जबरन मिट्टी डालकर नया मेड बना रहा था,जो कि दोनों पिता व पुत्र को मेरे द्वारा मना करने पर दोनों व्यक्ति ने गाली-गलौज करते हुए मुझे पकड़कर छेड़छाड़ एवं गलत नियत से कपड़ा फ़ाढ़ने लगे एवं धक्का-मुक्की करने लगे तभी मेरे साथ खेत गई देवरानी श्रीकुमारी कश्यप एवं सासु माँ सुखमत बाई के द्वारा बीच-बचाव करने लगी तब केदारनाथ कश्यप के द्वारा श्री कुमारी के सिर पर एवं पीठ पर फ़ावड़ा के बेट से पिटाई करने लगा एवं बनाऊवा लाल के द्वारा सुखमत बाई के हाथ को मरोड़ कर हावड़ा के बेट से पीटने लगा तभी मेरे एवं श्री कुमारी तथा सुखमत बाई द्वारा जोरों से चिल्लाने पर पास के दूसरे खेत में दवाई छिड़काव कर रहे पति विनोद कुमार एवं देवर सहदेव कुमार के आने पर देखकर दोनों व्यक्ति भाग गए लीला कश्यप एवं श्री कुमारी तथा सुखमत बाई को अंदरूनी चोटें आई तथा उनके द्वारा किए गए छेड़छाड़ एवं धक्का-मुक्की से पूरी तरह भयभीत हैं इसके लिए पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस से निवेदन किए हैं कि ऐसे लोगों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करें और न्याय दिलाएं ।।

छतराम कश्यप ..घर मालिक
खेत में काबिज पूर्वजों से करते आ रहे हैं पिताजी के गुजर जाने के बाद मैं भी लगभग 20 वर्ष से उस जगह पर खेती किसानी कर रहा हूं इस खेत को लेकर और पहले भी इन दोनों से विवादित हो चुकी है इसके लिए ग्राम पंचायत के द्वारा पंचनामा कर मुझे मेरा हक दिलाए हैं साथ ही तहसीलदार पटवारियों के द्वारा सीमांकन कर मेरे ही नाम पक्षा में आया है इसके बावजूद भी यह दोनों व्यक्ति हमारे परिवार को प्रताड़ित करते आ रहे हैं 11 नवंबर को सुबह दोनों पिता बनाऊवा लाल ,पुत्र केदारनाथ ने मिलकर मेरे बहू से छेड़खानी कर गाली गलौज दुष्कर्म करने की प्रयास किए वही मेरी पत्नी व मेरे छोटी बहू मौजूद रहे तब जाकर इज्जत बच पाई अन्यथा दोनों ने मिलकर कुछ भी कर सकते थे इसके लिए हम उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हैं हमें न्याय मिलना चाहिए ऐसे लोगों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ।।


11 नवंबर को दोनों पक्षों के द्वारा हरदी बाजार चौकी में आकर शिकायत दर्ज कराई है दोनों पक्षों की बयान लेकर काउंटर केस हुआ है दोनों पक्षों को कार्यवाही करते हुए धारा दोनों पक्षो पर किया गया हैं ।।