कटघोरा का जिला बनना उसका हक..विस अध्यक्ष चरणदास महंत की स्वीकारोक्ति.. आगामी स्वतंत्रता दिवस पर एलान कराने का होगा प्रयास..

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:-प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने इस बात को स्वीकार किया है कि कटघोरा तहसील राज्य की सबसे पुराना तहसील है इसलिए यह कटघोरा अनुविभाग का अधिकार है कि उसे जिले का दर्जा दिया जाए. वे खुद भी ऐसा चाहते है. उनका प्रयास होगा कि 2022 के स्वतंत्रता दिवस तक इसका ऐलान कराया जाए हालांकि आपके मांग के अनुरूप यह प्रयास 26 जनवरी तक होगा फिर भी यदि सरकार के भीतर सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले 15 अगस्त तक यह काम हो जाना चाहिए. जिला बनाने के सम्बंध में कटघोरा जिला बनाओ अभियान के बैनर तले कल नगर के अधिवक्ताओं, राजनीतिक दल की नेत्रियों व पत्रकार साथियों के प्रतिनिधिमंडल ने डॉ महंत से रायपुर के उनके आवास स्पीकर हाउस ने सौजन्य भेंट की. तकरीबन डेढ़ घण्टे तक चली यह भेंट-मुलाकात पूरी सकारात्मक रही. डॉ महंत ने प्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और आगे की रणनीति पर भी चर्चा की. डॉ महंत ने मजाकिया लहजे में कहा कि आप सभी देर से आये है, पहले आने पर शायद कटघोरा की घोषणा कर दी जाती. प्रतिनिधिमंडल के लिए स्पीकर हाउस में अल्प भोज का इंतज़ाम किया गया था. उन्होंने सभी का सांसद ज्योत्सना महंत से भी भेंट कराया. श्रीमती महंत ने भी अभियान समिति के मांग पर हामी भरते हुए अपना नैतिक, औपचारिक समर्थन दिया. ज्योत्सना महंत ने कांग्रेस नेत्री भावना जायसवाल से क्षेत्र की स्थिति पर चर्चा की और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कुशलक्षेप जाना.

“मेरे क्षेत्र के लोग है, बाकी बाहर प्रतीक्षा करें” : डॉ महंत

स्पीकर हाउस में भेंट के लिए 12 बजे का वक़्त तय किया गया था लेकिन प्रतिनिधियों का दल करीब दो घण्टे देर से स्पीकर हाउस पहुंचा. दोपहर दो से तीन बजे जब विधानसभा अध्यक्ष प्रतिनिधियों से अपने चेम्बर में चर्चा कर रहे थे तब कुछ अन्य लोगो ने भी अपने तय वक़्त पर उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की. डॉ महंत ने अपने सुरक्षा स्टाफ को चेताया कि किसी को भी अंदर आने ना दिया जाएं. वे फिलहाल अपने क्षेत्र के लोगो से मेल-मिलाप कर रहे है. वे अभी व्यस्त है.

“अपने लोगो की मांग पूरा करे सांसद” : डॉ महंत

प्रतिनिधि दल ने डॉ महंत से मुलाकात के बाद कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत से मिलने की इच्छा जाहिर की. डॉ महंत सभी को लेकर सांसद ब्लॉक की ओर बढ़े और उन्हें बुलवाया. डॉ महंत ने सांसद से कहा की आपके लोग अपनी मांगों के साथ आपसे मिलने आये है. उनकी समस्याओं को सुनकर आप उनका निराकरण करें. सांसद ने कटघोरा जिला बनाओ अभियान समिति की मांगों को अपना समर्थन दिया. आधे घण्टे तक सभी का सांसद से भी संवाद हुआ.

सुधीर मिश्रा बैठे जमीन पर, कहा “अफसर हमे डंडे मारेंगे तो हम कहा जाएंगे”

कटघोरा क्षेत्र अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुधीर मिश्रा इस मुलाकात के दौरान पूरे जोश में नजर आए. बैठक के दौरान जब सभी प्रतिनिधि कुर्सियों में बैठे थे तब संघ प्रमुख सुधीर मिश्र डॉ महंत के पैर छूकर नीचे जा बैठे. उन्होंने कहा कि आप ही हमारे सर्वमान्य, सर्वकालिक नेता है. हमारी मांग की गंभीरता और जरूरत को आपसे बेहतर कोई नही समझ सकता. कटघोरा के अस्तित्व के लिए उसे जिला बनाया जाना आवश्यक है. हम पिछले एक महीने से इस मांग के लिए आंदोलनरत है. हम सभी शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन कर रहे है. कल को कोई पुलिस या अफसर हम पर लाठियां बरसायेगा तो हम किसकी शरण लेंगे? हम कटघोरा के लोग आपके प्रति आस्थावान है, हमे हमारा अधिकार चाहिए. आपसे बड़ा नेता फिलहाल कोई नही.