कोरबा : छत्तीसगढ़ का पहला हॉटस्पॉट केंद्र कटघोरा में पटरी पर लौट रहा आम जनजीवन.. कोविड-19 महामारी के बाद हर्षोल्लास से मनाया जा रहा गणेश चतुर्थी. बाजारो में शहर में लौटी रौनक.

जय देवा गणेश उत्साह समिति ,शहीद वीर नारायण चौक कटघोरा

कटघोरा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरोना महामारी से थर्राया जिला अब अपने सामने जनजीवन की ओर लौट रहा है. कोरोना काल मे जहां पिछले वर्ष सभी तरह के त्योहारो, हाट-बाजारों और भीड़भाड़ पर प्रतिबंधित था तो वही इस साल प्रशासन के आमजनो के सहयोग से एक बार फिर से नगर में त्योहारी रौनक लौट आई है.

चांदनी चौक , पुरानी बस्ती कटघोरा

छत्तीसगढ़ का हॉटस्पॉट पहला कटघोरा में की ही बात करे तो एक दर्जन जगहों पर विघ्नहर्ता श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है. इनमे शहीद वीर नारायण चौक जय देवा गणेश उत्साह समिति , अंबिकापुर रोड आदर्श उत्सव गणेश समिति , बाजार मोहल्ला मध्य नगरी गणेश उत्सव समिति, उपजेल रोड मोहलाईन गणेश उत्सव समिति , चांदनी चौक पुरानी बस्ती चंडिका गणेश उत्सव समिति में व अन्य प्रतिमाओ की स्थापना कर पूजा अर्चना की जा रही है.छत्तीसगढ़ का हॉटस्पॉट पहला कटघोरा में की ही बात करे तो एक दर्जन जगहों पर विघ्नहर्ता श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है.

अंबिकापुर रोड कटघोरा , आदर्श उत्सव गणेश समिति

आयोजन समितियों द्वारा इस हेतु शासकीय प्रोटोकॉल का पूरा अनुपालन किता जा रहा है. किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए पंडालो में भीड़ करने से रोका जा रहा है तो वही प्रसाद का वितरण भी रोक दिया गया है. दर्शन हेतु आने वाले भक्तों से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की जा रही है. सब्बि के लिए पंडालो में ही हेंड सेनेटाइजर व मास्क की व्यवस्था की गई है. अनाधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति नही है.

इसी तरह तीज के पर्व पर भी महिलाओं और बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. बाजसरो में खरीदी के लिए बड़ी संख्या मे लोग पहुंचे थे जिससे नगर व शहर में त्योहासरी रौनक नजर आ रही है.