कर्रानवापारा में सामुदायिक भवन का हुआ भूमि पूजन,ग्रामीणों की मांग को जिला पंचायत सदस्य ने किया पूरा

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:- जनपद पंचायत पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत कर्रानवापारा के आश्रित मोहल्ला डुगुपारा में जिला पंचायत विकास निधि से 5 लाख रु की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन स्वीकृत हुआ का जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामेश्वरी विजय बहादुर जगत ने भूमिपूजन किया, ज्ञात हो कि स्थानीय मोहल्ला वासियों द्वारा पूर्व में ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती पूर्णा सिंह तंवर से सामुदायिक भवन की मांग की थी और ग्रामीणों को मांग को सरपंच जिला पंचायत सदस्य तक पहुँचाया जिसको तत्काल ही पूरा करते हुए श्रीमती रामेश्वरी जगत ने जिला पंचायत विकास निधि से 05 लाख रु का सामुदायिक भवन स्वीकृत कर ग्रामीणों की मांग को पूरा किया साथ ही भूमिपूजन अवसर पर ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में भी ग्राम की मूलभूत सुविधाओं की ध्यान में रखते हुए विकास कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती पूर्णा सिंह तंवर ने जिला पंचायत सदस्या श्रीमती रामेश्वरी विजय बहादुर जगत का आभार व्यक्त करते हुए साल श्रीफल से सम्मान किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा अनु. जनजाति मोर्चा जिला महामंत्री विजय बहादुर जगत,पिंटू सिंह तंवर,डिगेश्वर सिंह,पंच शिवनाथ मरावी,ग्वालिन बाई,भगवती मरकाम,प्रीतम सिंह,विशाल सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन पंचायत सचिव विशोक सिंह सिदार ने किया।