कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना:- स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पाली के औचक निरीक्षण पर क्षेत्रीय विधायक एवं मुख्यमंत्री अधोसरंचना उन्नयन एवं विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मोहितराम केरकेट्टा पहुंचे. जहां उन्होंने स्कूल स्टाफ एवं बच्चों से मुलाकात की.बच्चों से मुलाकात करते हुए उनकी पढ़ाई के सम्बंध में बातचीत करते हुए बच्चों का मनोबल बढ़ाया, साथ ही कड़ी मेहनत व लगन से पढ़ाई करते हुए भविष्य में आईएएस व आईपीएस बनने की बात कही. वहीं बच्चे भी विधायक को अपने बीच देखकर काफी उत्साहित नजर आए.
विधायक ने बच्चों से मुलाकात कर उनसे सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे, उन्होंने कुछ छात्र छात्राओं से क्षेत्र के विधायक का नाम पूछा तो छात्राओं ने उनका नाम बता दिया. विधायक ने बच्चों को राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में आने वाले दो ब्लॉकों में अंग्रेजी माध्यम की शालाएं चलाई जानी हैं, जिससे ग्रामीण अंचल के बच्चों को अंग्रेजी विषय में तालीम दी जा रही है.
बच्चों की शिक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी.
विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी व शिक्षामंत्री प्रेमसाय टेकाम के द्वारा शुरू की गई इस महत्वपूर्ण योजना से पूरे प्रदेश के साथ साथ पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के दोनों ब्लॉक में भी बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिला है. इन स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बनी रहे इसके लिए हमने विद्यालय स्टाफ व अधिकारियों से चर्चा की है. विधायक ने प्राचार्य को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों के शिक्षा स्तर में लापरवाही बिल्कुल बर्दास्त नहीं कि जाएगी साथ ही विधायक केरकेट्टा ने कहा हम समय समय पर निरीक्षण भी करेंगे.
स्वामी आत्मानंद विद्यालय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे विधायक मोहितराम केरकेट्टा के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी डी लाल, स्कूल के प्राचार्य के साथ साथ स्कूल स्टाफ तथा स्कूली बच्चे उपस्थित रहे.