आज दिनभर की वह बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सेंट्रल छत्तीसगढ़ की पहली नजर..

(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-आज देश और छत्तीसगढ़ की वो खबरें जिन पर बनी रहेगी नजर

नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए गुजरात भाजपा विधायक दल की आज बैठक होने की संभावना

विजय रूपाणी के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए गुजरात भाजपा विधायक दल की रविवार को बैठक होने की संभावना है. पार्टी के एक नेता ने यहां यह बताया. 

देश और छत्तीसगढ़ की कल की वो बड़ी खबरें, जो बनी सुर्खियां

Adsmeta Scandal की न्यायिक जांच रिपोर्ट विधानसभा में की जाएगी पुटअप: भूपेश बघेल

एड़समेटा मामले (adsmeta case) की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी गई है. इस रिपोर्ट के सरकार को मिलने की पुष्टि खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने की. 

रमन सिंह का भूपेश सरकार पर निशाना, कहा- ‘यहां बिजली हाफ नहीं साफ है’

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह आज राजनंदगांव पहुंचे. जहां उन्होंने खाद और बिजली की समस्या को लेकर भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि इस सरकार में बिजली हाफ नहीं बल्कि साफ हो गई है.

गुजरात के CM विजय रूपाणी ने दिया इस्तीफा, PM मोदी का जताया आभार

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्तीफा सौंपा. रूपाणी ने पीएम मोदी और गुजरात की जनता का आभार जताया. 

नेशनल लोक अदालत का आयोजन, सुनवाई में लाए गए 13 हजार से अधिक मामले

रायपुर जिले में 74 खंडपीठ (bench) के माध्यम से 13 हजार से अधिक मामलों की सुनवाई (hearing) शनिवार को आयोजित लोक अदालत (Public Court) में किया गया. इस मौके पर अलग-अलग विभागों (departments) के द्वारा बड़ी संख्या में लोगों के मामले निपटाए गए.

इंदिरा गांधी को अयोग्य करार देने का निर्णय बहुत साहस भरा था : रमना

भारत के प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमना ने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के तत्कालीन न्यायाधीश जगमोहन लाल सिन्हा द्वारा 1975 में चुनाव में गड़बड़ी के आरोपों पर प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को अयोग्य करार देने का निर्णय बहुत साहस भरा था.

मीडिया पर बरसे राहुल, मुंबई हमले पर मनमोहन ‘कमजोर’ तो पुलवामा पर मोदी ‘मजबूत’ कैसे?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को मीडिया पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए आरोप लगाया कि मुंबई हमलों के दौरान डॉ. मनमोहन सिंह को ‘कमजोर’ और पुलवामा हमले के समय नरेंद्र मोदी ‘मजबूत’ प्रधानमंत्री बताया गया. क्यों? राहुल गांधी ने यह भी कहा कि हम सीधे जनता के बीच गए तो मीडिया बेकार हो जाएगा.

सुप्रीम कोर्ट का फैसला- मंदिर की संपत्ति के मालिक होंगे भगवान हनुमान, पुजारी केयरटेकर

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है, जिसके मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र के मंदिर अथवा उससे जुड़ी संपत्ति का मालिकाना हक मंदिर में विराजमान मूर्ति को दिया है. सुप्रीम कोर्ट के नए निर्देशों के मुताबिक मध्य प्रदेश में यह पहला फैसला है जिसमें सार्वजनिक मंदिर की जमीन के मालिक हनुमान जी की प्रतिमा होगी.

बाइडेन, ओबामा, क्लिंटन न्यूयॉर्क में 9/11 की बरसी पर शामिल हुए, एकजुटता की अपील

अमेरिका में आतंकी हमले की 20वीं बरसी पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एकजुटता की अपील की. बाइडेन, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और बिल क्लिंटन, कांग्रेस के सदस्य, अन्य हस्तियां और पीड़ितों के परिवार उसी स्थान पर एकत्रित हुए जहां पर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की दो बहुमंजिला इमारतें थीं और जिन्हें आतंकवादियों ने अपहृत विमानों को टकराकर ध्वस्त कर दिया था

मानवता पर हमला था 9/11, ऐसी त्रासदियों का समाधान मानवीय मूल्यों में मिल सकता है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले को मानवता पर प्रहार बताते हुए कहा कि इस तरह की त्रासदियों का स्थायी समाधान मानवीय मूल्यों में मिल सकता है. उन्होंने कहा कि इसी तारीख ने पूरे विश्व को काफी कुछ सिखाया भी. 

सिटी कोतवाली प्रभारी की ‘तानाशाही’ के खिलाफ चक्काजाम, निलंबित की उठी मांग

बलौदाबाजार में जनप्रतिनिधियों ने सिटी कोतवाली प्रभारी महेश ध्रुव को हटाने की मांग की है. इसके साथ ही निलंबित करने की मांग को लेकर आज घेराव कर किया है और कार्रवाई की मांग की है. 

राजनांदगांव: वायरल फीवर के साथ डेंगू का प्रकोप, पुलिस जवान हुए संक्रमित

मौसम के रूख में उतार-चढ़ाव की वजह से राजनांदगांव जिले में इन दिनों वायरल फीवर (viral fever) का प्रकोप बढ़ गया है. अस्पतालों (hospitals) में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है. इसकी चपेट में पीटीएस (pts) के पुलिस जवान (police personnel) भी आने लगे हैं.

कोरिया: चोरी की बाइक से कर रहे थे नशे का कारोबार, पुलिस ने दबोचा

कोरिया जिले में एक बार फिर पुलिस ने नशे के कारोबारियों (drug dealers) को दबोचा है. मनेन्द्रगढ़ थाना अंतर्गत चोरी की मोटरसाइकिल (stolen motorcycle) पर नशीली दवाओं की तस्करी (drug trafficking) करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार (2 accused arrested) किया गया.

राजनांदगांव: प्रसिद्ध मूर्तिकार की पांचवीं पीढ़ी बना रही देवी-देवताओं की ‘मूर्तियां’

राजनांदगांव शहर के प्रसिद्ध मूर्तिकार (famous sculptor) वासुदेव कलेश्वर के परिवार की पांचवी पीढ़ी भी मूर्तिकारी (sculptor) के कार्य में जुटी हुई है. देवी-देवताओं के मूर्ति निर्माण में परिवार के सदस्यों की अद्भुत प्रतिभा (amazing talent) का अंदाजा मूर्तियों की बनावट को देख कर सहज रूप से लगाया जा सकता है. 

मुंबई रेप मामला : जिंदगी की जंग हारी मुंबई की ‘निर्भया’, CCTV में कैद करतूत

मुंबई में उपनगर साकीनाका रेप पीड़िता की आज मौत हो गई. 34 वर्षीय इस महिला के साथ एक टेंपो के अंदर बलात्कार एवं निर्दयता से हमला किया गया था. पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी दी थी. 

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन पर फहराया तालिबान का झंडा

अमेरिका में 11 सितंबर के आतंकी हमलों की 20वीं बरसी के दिन ही अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन पर तालिबान का झंडा लगा दिया गया

असम में आफस्पा को छह और महीने के लिए बढ़ाया गया

असम सरकार ने सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) कानून (आफस्पा) के तहत 28 अगस्त से राज्य के ‘अशांत क्षेत्र’ के दर्जे को अगले छह महीने के लिए फिर बढ़ा दिया है. आधिकारिक बयान में शनिवार को इसकी जानकारी दी गई. 

तेलंगाना के 16 ग्रीन जोन में ड्रोन से होगी दवाओं की आपूर्ति : सिंधिया

मेडिसिन फ्रॉम द स्काई परियोजना की शुरुआत करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि केंद्र की राजग नीत सरकार की नई ड्रोन नीति ने नियमों में कुछ ढील देते हुए देश में ड्रोन के उपयोग को आसान बना दिया है. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आरंभिक ‘टू-प्लस-टू’ वार्ता की, सामरिक संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को रक्षा एवं विदेश मंत्रालय स्तर की ‘टू-प्लस-टू’ वार्ता की जिसका मकसद भूराजनीतिक उथलपुथल के बीच दोनों देशों के बीच संपूर्ण रक्षा एवं सामरिक सहयोग को और बढ़ाना है.

विनम्रता और कठोर परिश्रम से लक्ष्य प्राप्ति का मार्ग दिखाता है भगवान गणपति का एकदंत नाम

भगवान गणपति का ये नाम विद्या और विवेक दाता है साथ ही एकदंत कठोर परिश्रम से लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रेरित करता है. 

तमिल कवि सुब्रमण्यम की याद में ‘महाकवि दिवस’, BHU में स्थापित होगी चेयर

तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती (Subramania Bharati) की पुण्यतिथि तमिलनाडु में ‘महाकवि’ दिवस के रूप में मनाई गई. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें याद किया. 

विधानसभा चुनाव से 15 महीने पहले क्यों विदा हुए विजय रूपाणी ?

गुजरात विधानसभा चुनाव होने में अभी 15 महीने बाकी हैं और बीजेपी ने अचानक शनिवार को चौंकाने वाला फैसला ले लिया. सीएम विजय रूपानी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस इस्तीफे से राजनीतिक पंडित भी भौचक्के रह गए. आखिर एक स्थिर सरकार के सीएम को बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व क्यों बदल रहा है. इसके पीछे के कई कारण है. 

जो सत्ता में हैं, हम उनसे लड़ेंगे, विपक्ष को तो जनता पहले ही नकार चुकी : आप नेता संजय सिंह

‘आम आदमी पार्टी’ के प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह यूपी चुनाव को लेकर काफी आक्रामक हैं. यूपी में पार्टी का जनाधार बढ़ाने की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर है. पिछले कुछ वर्ष से वे सरकार की खामियों को लेकर मुखर रहे हैं. आगामी यूपी विधानसभा चुनाव और प्रदेश के मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत के यूपी ब्यूरो चीफ आलोक त्रिपाठी ने AAP सांसद संजय सिंह से विस्तार से बातचीत की. 

विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद गुजरात का सीएम कौन? ये नाम हैं रेस में

विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, नितिन पटेल, पुरुषोत्तम रुपाला, सीआर पाटिल का नाम सीएम की रेस में चल रहा है. वहीं पार्टी के सभी विधायकों को गांधीनगर में बुलाया गया है. जहां विधायक दल की बैठक होने की संभावना है. पार्टी के केंद्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष और भूपेंद्र यादव गांधीनगर में मौजूद हैं. 

2022 बहाना-2024 निशाना : 6 महीने में बदल दिए चार क्षत्रप

अगले साल सात राज्यों में चुनाव होने हैं. जिन राज्यों में पहले से ही बीजेपी की सरकार है, वहां पार्टी मजबूत क्षत्रप रखना चाहती है. क्योंकि 2022 विधानसभा चुनाव ही 2024 की राह तय करेगा. इसी का नतीजा है कि बीजेपी ने उत्तराखंड, कर्नाटक के बाद अब गुजरात में सीएम बदला है, ताकि 2022 के चुनाव में मजबूत चेहरे के सहारे कमल खिला सकें और यह कमल 2024 में भी कमाल दिखा सके. क्योंकि बीजेपी अभी से 2024 की तैयारी में जुट गई है