कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) आयुष सिंह : रविवार को महिला फुटबॉल खिलाड़ियों की सीनियर टीम तैयार करने चयन ट्रायल रखा गया था. जिला फुटबॉल संघ के आयोजन में अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन से मान्यता प्राप्त अधिकारियों की निगरानी में टीम के सदस्य चुने गए. मैदान में डटे रहने की हर जरूरी कौशल की परख करते हुए 20 महिला खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया. अब आगे की प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करने को कहा गया है.
कटघोरा के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सिंघिया के खेल मैदान में सीनियर महिला फुटबॉल टीम का चयन ट्रायल आयोजित किया गया था. इस स्पर्धा की चयन समिति में अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) के मान्यता प्राप्त कोच सोनाराम हेंब्रम, विशाल दुबे पीटीआई प्रभारी अधिकारी एवं उपाध्यक्ष सरदूल सिंह उपस्थित रहे. इन अधिकारियों की निगरानी में चयन ट्रायल किया गया. इस दौरान जिला फुटबॉल संघ के सचिव नसीम अख्तर खान ने चयनित महिला फुटबॉल खिलाड़ियों की सूची जारी की.
चयन ट्रायल को सफलतापूर्वक आयोजित कराने सिंधिया हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक गण ग्रामवासी एवं जिला फुटबॉल संघ के संतोष नायक, विजय यादव, संजय तिवारी, राहुल डहरिया का विशेष योगदान रहा. चुनी गई टीम को खेल की बारीकियों का ध्यान पूर्वक अनुसरण करने व अनुशासन कायम रखते हुए खेल भावना के साथ भागीदारी करने को कहा गया.
इन्हें किया टीम में शामिल अब गहन प्रशिक्षण
टीम में शामिल की गई खिलाड़ियों के लिए अगली कड़ी में गहन प्रशिक्षण से गुजरना होगा. इसके लिए स्थान और समय निर्धारित करते हुए उन्हें दिशा निर्देश दिए गए हैं. टीम के लिए चुनी गई खिलाड़ियों में शशि रानी, सावनी, फूलमती यादव, आरती केंवट, सावित्री नायक, रोजी बानो, अंजू, लता, पल्लवी, खुशियां, मुस्कान सुरक्षा रावत, नीमू मित्रा, रानी, पूर्णिमा श्याम, रिया, रोशनी, मनप्रीत, सुकिता, चंचल, राशि आडिल का चयन किया गया है इन खिलाड़ियों को सोनाराम हेंब्रम एवं विशाल दुबे की ओर से ध्यान प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.