सरगुजा में कलयुगी बेटे ने चाकू से गोद कर दी मां की हत्या,बहन-भांजे को भी किया घायल

सरगुजा(सेंट्रल छत्तीसगढ़) : जन्म देने वाली मां के लिए उसका ही बेटा काल बन जाएगा, शायद कोई मां कभी ये सोच भी नहीं सकती. सरगुजा में एक कलयुगी बेटे (kalyugi son) ने अपनी मां (mother) की हत्या कर दी. जिले के मैनपाट में आधी रात को युवक को ऐसी सनक चढ़ी की उसने अपनी मां, बहन व दस साल के भतीजे पर चाकू से हमला कर दिया. नींद में सो रही महिला को बेटे के हमले से संभलने का मौका तक नहीं मिला, जबकि बीच बचाव कर रही उसकी बेटी व नाती को भी उसने गंभीर रूप से घायल कर दिया.


इलाज के दौरान हो गई पीड़ित मां की मौत

महिलाओं की चीख पुकार सुनकर जब परिवार के अन्य सदस्य कमरे में पहुंचे तो युवक घर से फरार हो गया. इस हमले में गंभीर रूप से घायल महिलाओं व बच्चे को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान आरोपी की मां की मौत हो गई. जबकि बहन व भतीजे की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मां को बचाने आई बहन-भांजे पर भी किया वार

बताया जा रहा है कि कमलेश्वरपुर थाना अंतर्गत ग्राम रोपखार औराडांड निवासी 65 वर्षीया हीरामुनी मांझी पत्नी चंदन मांझी के तीन पुत्र व एक पुत्री हैं. हीरामुनी सोमवार की रात खाना खाने के बाद बड़े पुत्र कमला मांझी के बेटे 10 वर्षीय आशीष मांझी, बेटी शांति मांझी के साथ कमरे में सो रही थी. जबकि उनका मझला पुत्र अजय मांझी पिता के साथ दूसरे कमरे में सो रहा था. इस दौरान रात लगभग 11.30 बजे अजय मांझी अचानक उठा और रसोई में रखे चाकू से अपनी मां पर ही ताबड़तोड़ हमला कर दिया. युवक ने मां के सीने व पेट में कई वार कर दिये. वृद्धा की चीख सुनकर बगल में सो रही बेटी और पोता उठे तो उसने पनपर भी चाकू से ताबड़-तोड़ हमला कर दिया.


पुलिस ने बाड़ी से किया गिरफ्तार, आरोपी की दिमागी हालत ठीक नहीं

महिलाओं की चीख सुनकर पति चन्दन माझी व पुत्र सुनील मांझी भी वहां पहुंचे और अजय मांझी को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन अजय अपने भाई सुनील पर भी चाकू से वार करने के बाद मौके से फरार हो गया. इस घटना में गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रिफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज में घंटों उपचार के बाद शान्ति व आशीष की जान तो बचा ली लेकिन हीरामुनी मांझी की आज तड़के उपचार के दौरान मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा धारा 307, 302 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी. पुलिस ने उसे एक बाड़ी से गिरफ्तार कर लिया. परिजनों के मुताबिक आरोपी युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं है और उसका उपचार चल रहा है.