रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित (corona infection) मरीजों की संख्या गिरती जा रही है. यहां कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) के बाद लगातार अब कोरोना के केसों में कमी देखी जा रही है. सोमवार को कुल 27 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें सिर्फ 33 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) की बात करे तो यह 0.12 फीसदी तक पहुंच गई है. प्रदेशवासियों के लिए सबसे सुखद खबर यह है कि सोमवार को कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई है. प्रदेश के दो जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या शून्य हो गई है. जिसमें कवर्धा और बेमेतरा जिला शामिल हैं.
प्रदेश के 11 जिलों में नहीं मिले कोरोना केस
राजनंदगांव
बेमेतरा
कबीरधाम
धमतरी
मुंगेली
गौरेला पेंड्रा मरवाही
सूरजपुर
बस्तर
कोंडागांव
नारायणपुर
बीजापुर
सोमवार को बलौदाबाजार और कोरबा में 5-5 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं वैक्सीनेशन की बात की जाए तो प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 50 लाख 25 हज़ार 657 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है. जिसमें से 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में 54 लाख 83 हज़ार 450 को वैक्सीन का पहला डोज़ लगाया जा चुका है. 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में दूसरे डोज़ लगाने वालों की संख्या काफी कम है. अब तक मात्र 8 लाख 04 हज़ार 074 लोगों को ही दूसरा डोज़ लग पाया है.