सूरजपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़):- जिला अंतर्गत सुखदेवपुर नदी में एक अनियंत्रित बस के गिर जाने से कम से कम 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज स्थानीय एसईसीएल भटगांव के अस्पताल में कराया जा रहा है. इनमें करीब 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें अंबिकापुर रेफर (Refer) किया गया है.
बस सूरजपुर के सुखदेवपुर नदी में गिरी
घटना सुबह लगभग 9:00 बजे की बताई जा रही है. एसईसीएल की बस कर्मचारियों को लेकर महान-टू-खदान (great to mine) जा रही थी. इसी दौरान सुखदेवपुर नदी (Sukhdevpur River) के पास से गुजरते समय अनियंत्रित हो गई और लगभग 40 फीट गहरी नीचे नदी में गिर गई. मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से एसईसीएल कर्मचारियों का रेस्क्यू (rescue) किया.
आठ लोगों की हालत है गंभीर
निजी वाहन और एंबुलेंस (Ambulances) से घायलों काे भटगांव एसईसीएल अस्पताल भेजा गया. जहां उनका इलाज जारी है. 8 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. मौके पर एसईसीएल टीम के साथ ही पुलिस भी पहुंच गई है. शुरुआती जांच में बस ड्राइवर की लापरवाही सामने आ रही है. इस पूरी घटना में राहत की बात यह रही कि किसी भी तरह के जान का नुकसान नहीं हुआ है.