कोरबा : ओवर ब्रिज से 30 फ़ीट नीचे गिरने के बाद भी कार सवार लोग सुरक्षित


कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय: कहते है न “जाको रखे साईंया मार सके न कोय” जी हाँ कुछ ऐसा ही वाकया आज दोपहर दर्री मुख्य मार्ग में देखने को मिला जहां दर्री थाने से महज 800 मीटर दूर स्थित ओवर ब्रिज से एक कार लगभग 30 फ़ीट नीचे जा गिरी।दरअसल NTPC संयंत्र में अपनी सेवा दे रहे आईएसएफ के जवान अपनी कार से जा रहे थे। इसी दौरान तीखे मोड़ एक सायकिल सवार को बचाने के चक्कर मे संतुलन बिगड़ने की वजह से कार अनियंत्रित होकर ब्रिज के नीचे जा गिरी। सौभाग्यवश कर में सवार सीआईएसएफ के दोनो जवान को गंभीर चोट नही आयीं।वही दर्री थानां से मिली जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ के जवान ड्यूटी कर वापस अपने घर जा रहे थे।गौरतलब है कि उक्त स्थान पर आये दिन हादसे होते रहते है।इससे पहले ट्रक,बस,स्कूल वैन,दुपहिया वाहन,भी ब्रिज से नीचे जा गिरे थे।दरअसल यह ब्रिज 70 के दशक में विधुत्त कंपनी द्वारा बनाया गया था।जहां ब्रिज के नीचे से रेलगाड़ी में माध्यम से कोयले का परिवहन किया जाता था।लेकिन विगत 2 दशक से इसका रेल लाईन का उपयोग भी नही किया किया जा रहा है।ऐसे में उक्त ब्रिज की आवश्यकता वर्तमान में नही है।लिहाज़ा प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को ब्रिज की सड़क सुधारने का प्रयास करना जरूरी है ।