धमतरी के आमदी नगर पंचायत में सीएमओ के अनुपस्थिति को लेकर पार्षदों ने हल्ला बोल ,नाराजगी जताते हुए पार्षदों ने नगर पंचायत कार्यालय में जड़ ताला

धमतरी ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): आमदी नगर पंचायत में सीएमओ के अनुपस्थिति को लेकर पार्षदों ने हल्ला बोल दिया है. नाराजगी जताते हुए पार्षदों ने नगर पंचायत कार्यालय में ताला जड़ दिया और कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए. वहीं सीएमओं को तत्काल बर्खास्त करने की मांग शासन प्रशासन से की है. हालांकि अधिकारियों के समझाइश और कार्रवाई के आश्वासन बाद मामला शांत हुआ.

बताया जा रहा है कि धमतरी जिले के नगर पंचायत आमदी में मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमशंकर देशलहरा को पदभार ग्रहण किये बीते 05 माह से ज्यादा हो गया है और इन महीनों में वह सिर्फ सप्ताह के एक ही दिन कार्यालय में उपस्थित होते है. जिसके कारण नगर पंचायत आमदी में कोई भी प्रशासनिक काम नहीं हो रहा है. छोटे-छोटे कामों के लिए आम नागरिकों को महीनो महीनों तक भटकना पड़ रहा है. जिसके कारण सभी जनप्रतिनिधियों सहित स्थानीय लोग खासे परेशान है.

बीते दिनों इसी मामले में पार्षदों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर अधिकारी को हटाने की मांग की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर वे कार्यालय में कार्यालय में ताला जड़ दिया. आरोप है कि अधिकारी अपने कार्यालय में बैठते ही नहीं है और इस वजह से लोगों के कामकाज प्रभावित हो रहे है.

नगर पंचायत कार्यालय में ताला जड़ने की खबर मिलते ही एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों से ताला खोलने के लिए कहा, लेकिन जब पार्षद नहीं माने तो एसडीएम की मौजूदगी में तहसीलदार ने ताला तोड़कर कार्यालय का गेट खोला. इसके बाद नगर पंचायत के कर्मचारी को अपने अपने काम में जुट गए.

फिलहाल एसडीएम ने पार्षदों सहित स्थानीय लोगों को समझाईश दी है और उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है. जिसके बाद कार्यालय के सामने धरना कर रहे पार्षद और लोग शांत हो गए है. वही नगर पंचायत में अब सामान्य कामकाज फिर से शुरू हो गया है.