बलरामपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के बलरामपुर फॉरेस्ट रेंज में हाथी के बच्चे का शव मिला है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है. DFO सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि हाथी के बच्चे की मौत कैसे हुई है. घटना की जांच जारी है.
मानपुर सर्किल के मानिकपुर के कक्ष क्रमांक RF 759 में नाला के पास हाथी के बच्चे का शव मिला है. इस क्षेत्र में 12 हाथियों का दल घूम रहा है. इनमें 5 मादा, 4 नर और 3 बच्चे शामिल थे. इन्ही दल में से एक बच्चे की मौत प्राकृतिक कारणों से होने की आशंका जताई जा रही है.
बलरामपुर वन परिक्षेत्र में हाथी के बच्चे का शव मिलने के बाद वन विभाग ने आसपास के इलाकों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को हाथियों के दल से दूर रहने की समझाइश दी है.