कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- कल व्यवहार न्यायालय के सामने अधिवक्ता संघ कटघोरा के द्वारा आयोजित जिला बनाओ अभियान समिति अनिश्चित कालीन चौथे दिन क्रमिक धरना प्रदर्शन को भारतीय जनता पार्टी मंडल कटघोरा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ ही पूर्व संसदीय सचिव व पूर्व विधायक लखनलाल देवांगन भी धरना स्थल में पहुंचकर अपना समर्थन दिया है जहां पूर्व से ही अधिवक्ता संघ के साथ ही सभी पत्रकार संघ कटघोरा ,मेडिकल संघ ,व अन्य सामाजिक संगठनों ,संस्था प्रमुखों व स्थानिय नागरिक बंधुओ का समर्थन भी पर्याप्त हो चुका है ,जिसमे प्रतिदिन किसी न किसी संगठन संस्था के द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अपना अपना समर्थन दे रहे है साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड के माध्यम से भी कटघोरा को जिला बनाये जाने की पुरजोर मांग की जा रही है इसी कड़ी में पिछले 23 अगस्त से अधिवक्ता संघ के द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसको विभिन्न संगठनों व संस्थाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है ।
आज के इस धरना कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लखन देवांगन ,कटघोरा मंड़ल के अध्यक्ष धन्नू प्रसाद दुबे ,प्रदेश महिला समिति की कार्यकारिणी सदस्य मीना शर्मा,जिला मंत्री संजय शर्मा ,मंडल के कोषाध्यक्ष अजय धनोंदिया ,मंडल मीडिया प्रभारी नवीन गोयल अधिवक्ता संघ की ओर से पवन जायसवाल,आदि ने संबोधित करते हुए कटघोरा को जिला बनाये जाने की पुरजोर मांग रखी जिसमे लखन देवांगन ने वर्तमान विधायक को उनका चुनावी वादा भी याद करवाया जिसमे उन्होंने कहा था कि आप मुझे विधायक बनाकर दो कटघोरा को जिला बनाकर रहूंगा ,अब उनको पहल करना चाहिए ,यह कहते हुए वर्तमान की कांग्रेस सरकार के ऊपर जमकर हल्ला बोला है । लायंस क्लब के अध्यक्ष अजय धनोंदिया ने कहा कि कटघोरा को जिला बनाये जाने की मांग को हमारा क्लब भी समर्थन करता है और आगे आकर हम तरह की लड़ाई लड़ने को तैयार है । कटघोरा के सभी नागरिकों की मांग काफी पुरानी है कटघोरा तहसील की स्थापना 1912 में हुई थी जबकि उसके बाद कि सभी तहसीलें जिला बन गई है परंतु अभी तक कटघोरा को जिले का दर्जा नही मिल पाया है । सभी ने एक स्वर में कहा है कि अब कटघोरा का हक नही मारा जाएगा ,कटघोरा को जिले का दर्जा दिलाने के लिए जो भी लड़ाई लड़नी पड़े ,तो भी लड़ेंगे पर जिले का हक लेकर रहेंगे ।इस अवसर पर लखन देवांगन ,धन्नू प्रसाद दुबे,मीना शर्मा ,,संजय शर्मा ,ललित डिकसेना,उमा शुक्ला ,राजेन्द्र टंडन,अजय धनोंदिया,नवीन गोयल ,गायत्री श्रीवास्तव,अधिवक्ता संघ की ओर से सुरेश केडिया,पवन जायसवाल,दिलीप पांडेय,नरेश साहू ,संतोष जायसवाल,राकेश पांडेय ,रवि आहूजा,नवीन दुबे ,,रामकुमार निषाद, सुनील वर्मा,रवि दत्ता,चम्पत सिंह, देवेंद्र जायसवाल, विवेक दुबे,शोधन देवांगन,एस एन जात्रा आदि उपस्थित थे ।