(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- छत्तीसगढ़ के लिए आज का दिन बेहद अहम! कांग्रेस आलाकमान के साथ हो सकती है अगले दौर की चर्चा
छत्तीसगढ़ की सियासत एक बार फिर हिलोरे ले रही है. राजनीतिक पंडित किसी बड़े तूफान की आशंका जता रहे हैं. फिलहाल इस हलचल की एक धुरी दिल्ली में टिकी है तो दूसरी छत्तीसगढ़ में.
Tokyo Paralympics: एशिया फतह के बाद टोक्यो में आज लक्ष्य भेदने उतरेंगे UP के लाल विवेक
सड़क हादसे में अपना पैर गंवाने वाले यूपी के मेरठ जिले के छोटे से गांव महपा निवासी 29 साल के विवेक चिकारा ने जीवन में आए बदलाव के बाद भी हार नहीं मानी. महज तीन साल में गांव से टोक्यो तक का सफर तय किया. आज तीरंदाजी में टोक्यो पैरालंपिक में भारत की तरफ से वो निशाना लगाएंगे. उनके गांव में सभी को उम्मीद है कि वो देश को पदक दिलाएंगे. ईटीवी भारत ने उनके परिवार और मित्रों से खास बातचीत की.
देश और छत्तीसगढ़ की कल की वो बड़ी खबरें, जो बनी सुर्खियां
कोई व्यक्ति किसी टीम में खेलता है तो क्या कप्तान बनने की बात दिमाग में नहीं आती: सिंहदेव
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में विवाद पर टीएस सिंहदेव ने कहा है कि कहीं छूटे नहीं हैं. हम सब साथ-साथ हैं. हालांकि सिंहदेव ने यह भी कहा कि जब आप किसी टीम का हिस्सा होते हैं तो हर किसी की ख्वाहिश कप्तान बनने की होती है. पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसे वे निभाएंगे.
CM भूपेश बघेल- टीएस सिंहदेव के बीच नहीं है कुर्सी की जंग- मोहन मरकाम
पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम मरवाही पहुंचे. जहां उन्होंने मरवाही विधायक केके ध्रुव के बेटे की सड़क हादसे में मौत पर परिवार के साथ दुख प्रकट किया.
छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: पत्नी की मर्जी बिना संबंध बनाना अब रेप की श्रेणी में नहीं
पति द्वारा पत्नी के साथ जबरिया बनाये गए संबंध को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने रेप की श्रेणी में नहीं माना है. जस्टिस एनके चंद्रवंशी ने यह ऐतिहासिक फैसला सुनाया है.
जानें, बरहाझरिया और हाथामाड़ा शैलाश्रय को छत्तीसगढ़ सरकार ने क्यों दिया पुरातात्विक संरक्षण
कोरबा के बरहाझरिया और हाथामाड़ा में मिले प्राचीन शैलाश्रयों/शैलचित्र (पत्थर पर उकेरी गई कलाकृतियां) को छत्तीसगढ़ प्राचीन स्मारक एवं पुरातत्व स्थल तथा अवशेष अधिनियम 1964 के तहत संरक्षित स्थल घोषित किया गया है. जल्द ही इन स्थानों के संरक्षित करने की दिशा में काम होगा.
2023 के विधानसभा चुनाव पर बीजेपी का चिंतन शिविर, तमाम बड़े नेता होंगे शामिल
बीजेपी ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर फोकस करना शुरू कर दिया है. बस्तर में तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे.
काबुल एयरपोर्ट के बाहर धमाका, 13 की मौत, कइयों के घायल होने की सूचना
काबुल हवाईअड्डे के बाहर दो लगातार विस्फोट हुए हैं. अमेरिकी रक्षा विभाग के अनुसार आत्मघाती धमाकों में 13 लोगों के मारे जाने की खबर है. 15 लोग घायल भी हुए हैं. रूस ने भी इस घटना की पुष्टि की है. तालिबान ने आईएस पर ठीकरा फोड़ा है.
तालिबान का चेहरा आया सामने- पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और वरिष्ठ नेता अब्दुल्ला-अब्दुल्ला नजरबंद
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई को काबुल में नजरबंद किया गया है. सीएनएन की एक खबर के मुताबिक करजई के अलावा अब्दुल्ला-अब्दुल्ला को भी ‘प्रभावी रूप से नजरबंद’ किया गया है, जबकि तालिबान ने दावा किया था कि वह इस बार नए अंदाज में प्रशासन चलाएगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा, कोरोना की दूसरी लहर अब भी जारी, अगले दो महीने काफी अहम
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि कोरोना की दूसरी लहर अब भी जारी है, कई त्योहारों के कारण सितंबर और अक्टूबर महामारी प्रबंधन को लेकर महत्वपूर्ण हैं. कोविड-19 के टीके रोग में सुधार के लिए हैं, न कि रोग को रोकने के लिए, इसलिए टीकाकरण के बाद भी मास्क का उपयोग करना बहुत जरूरी है.
सुप्रीम कोर्ट में नौ न्यायाधीशों की नियुक्ति, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
2027 में भारत को पहली महिला चीफ जस्टिस मिलेंगी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट जजों की नियुक्ति के लिए वारंट पर साइन कर दिए (President signed warrants of appointment). बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों के कुल 34 पद हैं. गत 18 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कुल नौ जजों की नियुक्ति की सिफारिश की थी. इसके बाद शीर्ष अदालत में बस एक पद रिक्त रह जाएगा.
अफगान समस्या पर सर्वदलीय बैठक, विदेश मंत्री बोले- लोगों को निकालने के लिए सब कुछ कर रही है सरकार
अफगानिस्तान पर सर्वदलीय बैठक के बाद विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने कहा है कि इस मुद्दे पर सरकार और सब राजनीतिक पार्टियों की एक जैसी राय है. उन्होंने बताया कि बैठक में 31 पार्टियों के 37 नेता बैठक में मौजूद थे. उन्होंने मीडिया को बताया कि हमारा ध्यान लोगों को बाहर निकालने पर है और सरकार लोगों को निकालने के लिए सब कुछ कर रही है.
अभिनेत्री और सांसद नुसरत जहां बनीं मां, बेटे को दिया जन्म
तृणमूल कांग्रेस की सांसद एवं अभिनेत्री नुसरत जहां ने कोलकाता के एक निजी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया. हाल ही में वह अपने ‘पति’ के साथ संबंध बिच्छेद को लेकर काफी चर्चा में थीं.
MUST READ :
EXPLAINER :
चीन की चिंता: सबसे ज्यादा आबादी वाले देश को 3 बच्चों की नीति क्यों बनानी पड़ी ?
दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश चीन है, ये सभी जानते हैं. इस आबादी को नियंत्रण करने के लिए चीन ने सालों पहले एक बच्चे की नीति सख्ती से लागू की थी. लेकिन 20 अगस्त 2021 को चीन सरकार ने 3 बच्चों की नीति बनाई है, तीन बच्चे पैदा करने वाले दंपतियों को बकायदा ईनाम दिया जाएगा. चीन को आखिर ऐसा क्यों करना पड़ा ?
कम खर्च में कैसे हो विदेश में पढ़ाई, मेरिट वालों के लिए स्कॉलरशिप है भाई
विदेश की वर्ल्ड रैंकिंग यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लालायित इंडियन स्टूडेंट के लिए महंगी फीस बाधा नहीं बन सकती. पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप और वर्क स्टडी जैसे ऑप्शन मौजूद हैं. मगर यह इतना भी आसान नहीं है. इसके लिए पहले पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी होगी, फिर थोड़ा अलर्टनेस भी रखना होगा.