कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- अमृत महोत्सव के तहत जनपद पंचायत कटघोरा में कौशल प्रशिक्षण चयन शिविर का आयोजन कल 18 अगस्त को किया जाएगा। सुबह साढ़े दस बजे से यह शिविर शुरू होगा। शिविर में ग्रामीण इलाके के 18 से 35 आयु वर्ग के युवा शामिल हो सकते है। शिविर में शामिल होने वाले युवाओं में से रायपुर और रायगढ़ के बड़े औद्योगिक संस्थानों में कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा । इस शिविर में रायपुर के शांति जी डी इस्पात और पावर लिमिटेड, मार्गदर्शक वित्तीय सेवा संस्थान और रायगढ़ की जिंदल वेलफेयर एंड एडुकेशन सोसायटी भी शामिल होंगी। इन तीनो संस्थानों द्वारा इस दौरान अपने अपने कार्यों के अनुसार योग्य युवाओ का चयन कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए मौके पर ही किया जाएगा। चयनित युवाओं को संस्थान प्रशिक्षित करेंगे और सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने पर युवाओ को इन संस्थानों में ही अच्छे वेतन पर रोजगार में भी नियोजित किया जाएगा। जिला पंचायत के सी ई ओ श्री कुंदन कुमार ने अधिक से अधिक संख्या में युवाओ से इस शिविर में शामिल होने की अपील की है। ग्राम पंचायत स्तर पर काम करने वाले सभी पी आई ए को भी गांवों से 18 से 35 साल के युवाओं का चयन कर इस शिविर में लाने के निर्देश दिए गए है।