कटघोरा को जिला न बनाये जाने से नगरवासी मायूस,वर्षो पुरानी मांग कांग्रेस सरकार से है लोगो को उम्मीद



कटघोरा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) :- आजादी के पूर्व से सन 1912 से तहसील मुख्यालय के रूप में स्थापित कटघोरा को जिला न बनाये जाने से लोगो मे क्षेत्रीय विधायको तथा सांसद को कोसना शुरू कर दिया है ।पिछले सरकार में जब रमनसिंह मुख्यमंत्री थे तब कटघोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर कटघोरा दीपका पाली पोड़ी उपरोड़ा के लोग सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्यमंत्री रमनसिंह से रायपुर में मील थे प्रतिनिधि में पूर्व विधायक बोधराम कंवर डॉ चरणदास महंत कोरबा विधायक जय सिंघ अग्रवाल जिलापंचायत अध्यक्ष जनपद अध्यक्ष नगरपालिका नगर पंचायत के अध्यक्ष सहित सभी जन प्रतिनिधि शामिल थे जिस पर मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि अब जब भी नए जिले बनेंगे कटघोरा को प्राथमिकता से उसमें शामिल किया जाएगा ।परन्तु रमन सरकार ने कटघोरा के साथ धोखा किया और मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया ।जिले के लिए बनी कमेटी का सयोजन पूर्व विधायक बोधराम कंवर जी कर रहे थे उन्होनो जोर देकर कहा था कि कटघोरा को जिला बनवाना उनका सपना है ।विधानसभा चुनाव में उनके पुत्र पुरुषोत्तम कंवर कांग्रेस से प्रत्यासी थे इस चुनाव में जिले के मुद्दे को खूब उछाला गया लोगो को विश्वाश था कि यदि कटघोरा से कांग्रेस का विधायक बना तो कटघोरा को जिले का हक जरूर मिलेगा जनता ने कटघोरा के साथ तनाखार से भी एकदम कमजोर प्रत्याशी मोहितराम केरकेट्टा जो एक दिन पहले ही जोगी कांग्रेस से कांग्रेस में आये थे उनको भी जीत दिला दी परन्तु जितने के बाद इन लोगो ने जिले के मुद्दे पर एक बार भी विधानसभा में आवाज बुलंद नही की एवम इस मुद्दे को भूल गए अब जबकि भूपेश सरकार ने फिर से 4 नए जिलों की घोषणा की और कटघोरा फिर से जिला नही बन पाया लोगो मे जनप्रतिनिधियों व सरकार से मयूश हो उठे है । कटघोरा ब्लॉक में खनिज संपदा की भरमार है वही पोड़ीउप रोड़ा में बन संपदा कोयला तथा पानी की प्रचूरता है पाली से भी सरकार को करोड़ो रूपये राजस्व मिलता है एशिया का सबसे बड़ा कोयला खदान कटघोरा के दीपका गेवरा में स्थित है कटघोरा प्रत्येक दृष्टि से जिले के लिए उपयुक्त है 1912 से तहसील है यह बनमण्डल कार्यालय है पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक का भौगौलिक क्षेर काफी बड़ा है ऐसे कितनी ग्राम है जहाँ से एक दिन में कोरबा पहुंचकर लोग नही लौट पाते ।अब जबकि मनेन्द्रगढ़ सारंगढ जैसे छोटे जिले बना दिये गए ऐसे में कटघोरा को जिला न बनाने से लोगो मे गुस्सा है अब कटघोरा के लोग जिले की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन करने की तैयारी कर रहे है। कटघोरा तनाखार विधयकों को अब खुलकर जिले की मांग को उठाना पड़ेगा वरना आगामी चुनाव में यह कांग्रेस को लोगो की नाराजगी भारी पड़ सकती है

पोड़ी उपरोड़ा , पाली व कटघोरा ब्लॉक को मिलाकर जिला बनाने से लोगो को मिलेगा लाभ

विधानसभा चुनाव के वक्त विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने मतदाताओं से कोय था वादा