प्रेम और सच्ची भक्ति से मिलते हैं भगवान ,नरेंद्र शर्मा


पाली में श्रीमद् भागवत कथा का पांचवा दिन

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- प्रेम में वशीभूत होकर ही परमात्मा को प्राप्त किया जा सकता है और सरल और सहज लोगो को इश्वर आसानी से मिलते है, क्योकि भगवान भाव के भूखे है यही कारण है कि भक्त की पुकार सुनकर भगवान तुरंत चले आते है, भगवान प्राप्ति के लिए श्रीमद्भागवत महापुराण कथा को मन में उतारने से आपका जीवन घन्य हो जाएगा।
विखं.पाली के महामाया मंदिर प्रांगण में आयोजित भागवत कथा के पांचवे दिन कथा वाचक पूज्य पं नरेंद्र शर्मा ने उक्त बातें कही, उन्होंने कहा कि वर्तमान शिक्षा पद्धति सनातन घर्म के लिए घातक है बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ साथ घार्मिक ग्रंथो की भी शिक्षा प्रदान करनी चाहिए ताकि बच्चे अपने घर्म और संस्कृति की रक्षा कर सके। भागवत कथा के चौथे दिन प्रहलाद चरित्र,गजेंद्र मोक्ष वामन अवतार की कथा का श्रवण कराया गया साथ ही वामन अवतार की मनमोहन झांकी प्रस्तुत की गई और छै वर्षीय नन्हे बच्चे आदित्य शर्मा ने बिहद्रत एवं गजेंद्र मोक्ष की कथा स्रोताओं को सुनाया जिसकी श्रोताओं ने मुक्त कंठ से सराहना की,पांचवे दिन श्री राम कथा व कृष्ण जन्म की कथा का वाचन हुआ एवं श्री राम जानकी,कृष्ण जन्म की झांकी भी प्रस्तुत की गई, यह कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित है। समापन 16 अगस्त को गीता पाठ,तुलसी वर्षा, हवन, सहस्त्र धारा ब्राम्हण भोज,भंडारा के साथ होगा।