बेमेतरा में नगरवासियों को महीने भर से नही मिल रहा मीठा पानी.

बेमेतरा(सेंट्रल छत्तीसगढ़): शहरवासियों को फिल्टर प्लांट में खराबी होने के कारण महीनों से मीठा पानी नहीं मिल रहा है. जिससे नगरवासी परेशान नजर आ रहे हैं और वाटर एटीएम में कतार लगाकर पानी लेने मजबूर हैं. वहीं करीब 10 माह बाद भी जिम्मेदारों के द्वारा इस संबंध में कोई ठोस पहल नहीं किया गया है.

मीठा पानी नहीं मिलने से नगरवासी परेशान

लगभग 1 वर्षों से नगरवासियों को नहीं मिल रहा मीठा पानी

जल आवर्धन योजना के तहत शिवनाथ नदी के अमोरा घाट से बेमेतरा शहर को फिल्टर पानी देने की योजना है. जो करीब 1 वर्षो से ठंडे बस्ते में नजर आ रही है. जिम्मेदारों की लापरवाही का आलम यह है कि महीनों से जल आवर्धन योजना के तहत नगरवासियों को मीठा पानी नहीं मिल पा रहा है और लोग परेशान नजर आ रहे हैं. आलम यह है कि नगर के भद्रकाली मंदिर स्थित वाटर एटीएम सहित कई वाटर एटीएम में लोग सुबह से लाइन लगाए खड़े रहते हैं. बताया जाता है कि फिल्टर प्लांट में 10 महीनो से खराबी है जिसे बजट की कमी में बनाया नहीं गया है.

मीठा पानी नहीं मिलने से नगरवासी परेशान

नगरवासी अजय शर्मा ने कहा कि विगत 10 महीने से पानी की सप्लाई ठप है. उन्होंने कहा कि पीएचई एवं पालिका के बीच आपसी तालमेल नहीं होने का खामियाजा जनता भुगत रही है. वही हर्षवर्धन तिवारी ने कहा कि यह नगरवासियों का दुर्भाग्य है कि टैक्स पटाने के बाद भी उन्हें मीठा पानी नहीं मिल पा रहा है. बजट में राशि भी बढ़ा दी गई है परंतु नगरवासियों को आज भी मीठा पानी नहीं मिल पा रहा है. यदि जल्द ही सरकार इस पर पहल नहीं करती तो हम आंदोलन करेंगे

पालिका ने नहीं लिया हैण्डओवर: CMO

इस संबंध में बेमेतरा नगरपालिका के सीएमओ होरी सिंह ठाकुर ने कहा कि, पीएचई विभाग द्वारा अधूरे काम कर हैंडओवर किया जा रहा था. जिसे हमने स्वीकार नहीं किया है.