आज दिनभर की वह बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सेंट्रल छत्तीसगढ़ की पहली नजर..

(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-आज देश की बड़ी खबर जिस पर रहेगी नजर

1- स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति का संबोधन

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश को संबोधित करेंगे. इस पर पूरे देश की नजरें टिकी रहती हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बढ़ती खाई के साथ ही कई सारे ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर राष्ट्रपति सरकार की ओर से राय रख सकते हैं. 

छत्तीसगढ़ और देश की कल की वो बड़ी खबरें जो बनी सुर्खियां-

सनसनीखेज दावा : ‘भ्रष्ट’ पुलिस अधिकारियों ने पठानकोट हमले में दिया था आतंकियों का साथ

दो विदेशी पत्रकारों ने पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर 2016 में हुए आतंकी हमले को लेकर एक किताब लिखी है. इसमें पुलिस अधिकारियों के आचरण को लेकर सनसनीखेज दावे किए गए हैं. लेखक का दावा है कि देश के ही करप्ट पुलिस अधिकारियों ने पठानकोट हमले में विवादास्पद भूमिका निभाई है. और क्या कुछ इस किताब में लिखा गया है, 

छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला , विद्युत दुर्घटना में बिजली विभाग होगा जिम्मेदार

छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला दिया है. कोर्ट ने कहा कि विद्युत हादसे में बिजली विभाग जिम्मेदार होगा. विभाग को 45 दिनों के अंदर मुआवजा देना होगा. 

एसीबी पावर प्लांट हादसे में घायल तीन मजदूरों की इलाज के दौरान मौत, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा के रतिया में एसीबी पावर प्लांट हादसे में घायल तीन मजदूरों की मौत हो गई है. पुलिस अब इस केस की जांच में जुट गई है. यहां बीते 3 अगस्त को हादसा हुआ था. 

बलरामपुर में 5 साल की मासूम से रेप, 39 दिन में दोषी को उम्र कैद की सजा

बलरामपुर में एक वहशी ने बिस्किट और टॉफी का लालच देकर 5 साल की बच्ची से रेप की वारदात को अंजाम दिया. पूरी घटना 2 जुलाई की है जब बच्ची अपने घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी. तब आरोपी ने उसे बिस्किट और टॉफी का लालच दिया. फिर उसे जंगल में ले गया. जहां उसने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. कोर्ट ने इस केस में आरोपी को 39 दिनों के भीतर उम्र कैद की सजा सुनाई है 

रायपुर में 54 साल के प्रेमी पर 47 साल की प्रेमिका ने लगाया रेप का आरोप

राजधानी में दोस्ती, प्रेम और धोखा का मामला फिर से देखने को मिला है. यहां सरस्वती नगर थाने में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि प्रेमिका 47 वर्षीय और उसका प्रेमी 54 साल का है. 

मुंबई : दोनों वैक्सीन लगवा चुकी बुजुर्ग महिला की कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट से मौत

पूरे महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट के अब तक 65 मामले सामने आए हैं. इनमें 11 मामले मुंबई में हैं. बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि जिस महिला की मौत हुई है, उसमें कई तरह की पहले से बीमारियां थीं और उसका फेफड़ा बहुत कमजोर था. 

एक फ्लैट एक कार की नीति होनी चाहिए : हाई कोर्ट

सड़कों पर वाहनों की भरमार को देखते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट की टिप्पणी बहुत ही सटीक जान पड़ती है. कोर्ट ने कहा कि अगर एक फ्लैट वाले परिवारों के पास एक से ज्यादा गाड़ियं होंगी, तो दिक्कतें आनी स्वाभाविक है. इसलिए ऐसी नीति बननी चाहिए ताकि एक फ्लैट वाले एक ही गाड़ी रख पाएं. 

अनोखी देशभक्ति: बिलासपुर का श्रीवास्तव परिवार 20 वर्षों से नियमित कर रहा झंडावंदन

देश भक्ति का जुनून ऐसा की पिछले 20 सालों से एक शिक्षक दंपति पूरे विधि-विधान से अपने घर के छत पर ध्वजारोहण कर रहे हैं. ध्वजारोहण कर पति-पत्नी तिरंगे को सलाम कर राष्ट्रगान भी गाते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने घर के बाउंड्रीवाल को भी तिरंगा यानि तीन रंगों में पुतवा रखा है. इसके लिए रिटायर्ड प्रोफेसर का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है. 

अफगान संकट : हिंसा रोकने, शांति प्रक्रिया में तेजी लाने के आह्वान के साथ दोहा वार्ता समाप्त

अफगानिस्तान में तालिबान का दबदबा बढ़ने से हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं. दोहा बैठक में भाग लेने वाले देशों के प्रतिनिधियों ने अफगान में युद्धरत पक्षों से शांति प्रक्रिया में तेजी लाने, राजनीतिक समाधान और व्यापक युद्धविराम पर जल्द से जल्द पहुंचने का आह्वान किया है.

MUST READ :

EXPLAINER :

1 – बच्चे आ रहे हैं कोरोना की चपेट में, क्या यह तीसरी लहर की दस्तक है ?

कर्नाटक और पंजाब में बच्चों के कोविड की चपेट में आने की खबर से लोग सहम गए हैं, सवाल यह है कि क्या भारत में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. आईआईटी के रिसर्चर मान चुके हैं कि तीसरी लहर आ चुकी है मगर सरकार का कहना है कि अभी तो कोविड-19 दूसरी लहर ही खत्म नहीं हुई. अभी तक हुए सभी आकलन और सर्वे के अनुसार, भले तीसरी लहर अभी नहीं आई है, मगर आएगी .

SPECIAL :

स्क्रैप पॉलिसी : पुरानी गाड़ी को कबाड़ डिक्लेयर करने पर उसके मालिक को कितना फायदा होगा ?

गुजरात के इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नैशनल स्क्रैप पॉलिसी को लॉन्च किया. अब जानिए पुराने वाहनों का क्या होगा? कबाड़ में जाने वाली गाड़ी भी क्या अपने मालिक को फायदा दिलाएगी ?