रविवार को प्रदेश में मिले 100 से कम कोरोना मरीज ,पॉजिटिविटी दर रही 0.3फीसदी

): छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. करीब एक महीने के बाद रविवार को प्रदेश में कोरोना के 100 से कम मरीज मिले हैं. अगर कोविड टेस्ट की बात की जाए तो प्रदेश में रविवार को कुल 25 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हुई. जिसमें 76 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जबकि सिर्फ एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश के पॉजिटिविटी दर की बात करे तो यह 0.3 फीसदी रही.

इस सप्ताह कब बढ़े कोरोना के मामले ?

  • रविवार 1 अगस्त को कोरोना केसों की संख्या 214 तक पहुंची
  • सोमवार 2 अगस्त को कोरोना मरीजों की संख्या 236 हुई

छत्तीसगढ़ में टीकाकरण पर एक नजर

प्रदेश में टीकाकरण की बात करे तो, करीब 45 वर्ष से अधिक के 90 प्रतिशत लोगों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है. पहली और दूसरी, दोनों खुराकों को मिलाकर राज्य में 6 अगस्त तक कुल एक करोड़ 28 लाख 25 हजार 432 टीके लगाए जा चुके हैं. इनमें से एक करोड़ दो लाख 72 हजार 054 पहली डोज के रूप में और 25 लाख 53 हजार 378 दूसरी डोज के रूप में लगाए गए हैं.

प्रदेश में अब कोरोना के कुल 1721 एक्टिव केस हैं. कुल 89 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. रविवार को हर मोर्चे पर कोरोना को लेकर राहत भरा दिन रहा है.