काग्रेंस का धरना प्रदर्शन:-केंद्र से प्रर्याप्त मात्रा में खाद न मिलने व मंहगाई को लेकर कालेज चौक में दिया एक दिवसीय धरना

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़) विनोद उपाध्याय :- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन व कटघोरा विधायक पुरुषोत्म कंवर के मार्गदर्शन एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में केंद्र के मोदी सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार को प्रर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नही कराने एवं मंहगाई के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कालेज चौक कांग्रेस कार्यालय के सामने किया गया । विधायक पुरुषोत्म कंवर ने सभा को संबोधित करते हुऐ केंद्र सरकार पर जम कर बरसे छ.ग.कांग्रेस की भूपेश सरकार गरीब किसान के बारे में सोचती है ओर करती है लेकिन केंद्र की मोदी सरकार इसके बिरोध में खडी है जो प्रदेश को मानक अनुरुप प्रर्याप्त मात्रा में खाद न देकर किसानो के सामने समस्या खडी कर रही है ऐसि अब नही चलेगा प्रदेश को प्रर्याप्त मात्रा में खाद देना होगा और महंगाई अपनी चरम सीमा पार कर चुकी है जो लोगों के कमर तोड़ रही है,वही ब्लाक अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला ने कहा कि जिस जिस राज्य में कांग्रेस की सरकार है वहा वहा केंद्र की मोदी सरकार पक्षपात कर किसानो को छल रही है,और जहां जहां भाजपा की सरकार है वहां खाद की कोई किल्लत नही है ऐसा कभी भी नही हुआ जब केंद्र में मनमोहन की सरकार थी गरीब किसानो के साथ पक्षपात नही हुआ ।आज इस धरना प्रदर्शन से भाजपा केन्द्र में बैठी मोदी सरकार सुन ले कांग्रेस के कार्यकर्ता जब तक यह पक्षपात सौतेला व्यवहार खत्म नही करेगा तब तक हम विरोध व धरना केंद्र सरकार के खिलाफ करते रहेंगें । सभा को अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी संबोधित किया । तत्पशचात सभी कांग्रेसी बाईक रैली निकालकर झंडा लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारा लगाते हुऐ तहसील कार्यालय पहुंच कर नायाब तहसील प्रांजल मिश्रा को लिखित ज्ञापन सौंपा इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनहरण ठाकुर,सैय्यद कलाम,इंद्रपाल सिंह कंवर,कदम यादव,विधायक प्रतिनिधि भैय्या राम यादव,रमेश अहिर,रामशरण कंवर,चंद्रह्रास राठौर,श्रवण कश्यप,गोपाल यादव,संतोष श्रीवास, ब्लाक महामंत्री कौशल श्रीवास,लखन राठौर,चित्रपाल श्रीवास,अधिवक्ता संघ अध्यक्ष जगतराम साहू ,इशाख खान,कमलेश कुर्रे,शिव यादव,अनिल पोर्ते,मुकेश बर्मन,