कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) : कटघोरा थाना क्षेत्र के पुछापारा निवासी महिला द्वारा कटघोरा जेल प्रहरी के जेल परिसर स्थित घर में घुस कर गाली गलौज व मारपीट करने की घटना सामने आई है. जिसे लेकर जेल प्रहरी ने कटघोरा थाना में उक्त महिला के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.
बतादें की कटघोरा जेल प्रहरी ने बताया कि पूछा पारे निवासी रिंकू विश्वकर्मा के द्वारा उन्हें पूर्व विवाद को लेकर गाली गलौज कर हाथापाई वह जान से मारने की धमकी दी है जिस के संबंध में लिखित शिकायत कटघोरा थाने में दी है और उन्होंने कार्यवाही की मांग की है उन्होंने विस्तृत रूप से बताया है कि पूछापारा निवासी महिला रिकू विश्वकर्मा द्वारा जेल प्रहरी को फोन कर परेशान कर रही थी. उनके द्वारा महिला के मोबाइल नम्बर को ब्लाक कर देने से नाराज महिला रिकू विश्वकर्मा दिनाक 31/ 07/21 को दिन मे 11 बजे जेल कालोनी स्थित शासकीय आवास मे जबरन घुसकर गाली गलौच करते हुए मार पीट एवं सामानों की तोड़ फोड़ की. जेल प्रहरी द्वारा इसकी सूचना थाना प्रभारी कटघोरा को दी गई इसके बाद 112 की टीम महिला रिकू विश्वकर्मा को जेल कालोनी स्थित शासकीय आवास से महिला को लेकर थाने गई.
3 अगस्त को जेल प्रहरी कटघोरा थाने में बयान देने के लिए आए हुए थे. उन्होंने बताया रात्रि करीबन 7:30 बजे मैं थाना के बाहर खड़े हुए थे इसी बीच रिंकू विश्वकर्मा थाने में आई और उनके साथ गंदी गंदी गाली गलौज करते हुए उनका कालर पकड़कर उनके साथ हाथापाई करने लगी और धमकी देने लगी कि अगर मेरे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाओगे तो जान से खत्म करवा दूंगी, इस घटना को देखकर थाना के बाहर खड़े अधिवक्ता ओम प्रकाश यादव एवं नंदकिशोर डोंगरे बीच-बचाव कर घटना को शांत कराने का प्रयास करने लगे. जेल प्रहरी ने बताया कि महिला द्वारा लगातार उनसे पैसों की मांग की जाती है. और पैसे नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती है
पैसों की मांग करती है नहीं देने पर ब्लैकमेल कर धमकी दी जाती है
जेल प्रहरी परिहार का कहना है कि मेरी उस महिला के साथ केवल परिचय था. न की उसके साथ किसी प्रकार का संबंध, महिला को आवश्यकता पड़ने पर मैंने उसकी पैसों की मदद की थी लेकिन कुछ सालों बाद जब मैंने पैसों की मांग की तो महिला रिंकू विश्वकर्मा के द्वारा उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती रही है. इसकी शिकायत मेरे द्वारा कटघोरा थाने में दर्ज कराई गई थी जिसपर कोई कार्यवाही नहीं कि गई . महिला ने मेरे खिलाफ 376 का झूठा आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई और हाल ही में उनके द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर की मेरे द्वारा उनको रोककर गाली गलौज दिया गया है तो ये पूरी तरह झूठी शिकायत है. महिला पैसों के लिए इस प्रकार का कृत्य कर रही है और उसने घर पर आकर मेरे परिवार के साथ व मेरे साथ गाली गलौज की है.
जेल प्रहरी ने इसकी शिकायत कटघोरा में दी और उस महिला के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहर एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना जुट गई है.