पाली : सुरक्षा एवं सुरक्षित उत्पादन ही लक्ष्य है सरईपाली खुली खदान

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- सरायपाली खुली परियोजना का निरीक्षण एसईसीएल मुख्यालय के आंतरिक सुरक्षा संगठन विभाग के अधिकारी अजय तिवारी ,मुख्य प्रबंधक खनन, एवम ए,पी,सिंह, मुख्य प्रबंधक(ई एंड एम) के द्वारा किया गया वे कोलफेश ,ओ, बी, फेश, डंपिंग सब स्टेशन, आउटसोर्सिंग कंपनी, के कैंप आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। एवं सुरक्षित कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी ली यहां के साथ साथ आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा कोयला एवं ओ बी निकालने के कार्य पद्धति की भी प्रशंसा की ।एवं सुरक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए अपने सुझाव भी दिए, सरायपाली खदान में प्रतिदिन कार्य प्रारंभ करने के पहले प्रकृति के विरुद्ध विभिन्न परिस्थितियों में कोयला उत्पादन कार्य में लगे कामगारों को सुरक्षित ढंग से कार्य करने के लिए सुरक्षा संदेश दिया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान सराईपाली परियोजना के उप क्षेत्रीय प्रबंधक एस,एस चौहान, खान प्रबंधक एल बी देवांगन , सुरक्षा अधिकारी के मिस्त्री, कामगार निरीक्षण (विद्युत) बी, पी, जलतारे , कामगार निरीक्षक (यांत्रिकी) के,एल खटकर, एवं आउटसोर्सिंग कंपनी के महाप्रबंधक वी, वी, राव साथ में थे ।