कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- पलको के सहमति और असहमति के बीच सोमवार को स्कूल के पट खुल गए शिक्षा विभाग के आदेश के बाद आधा अधूरी तैयारी के बीच स्कूलों का संचालन शुरू किया गया स्कूलों में संचालन के लिए पहले से दावा किया गया लेकिन शिक्षा विभाग इसको लेकर वाकिफ नहीं विकासखंड पाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत तालापार के जर्जर स्कूल भवन में आधा अधूरी व्यवस्था के साथ संचालन शुरू किया गया जर्जर भवन के छत से प्लास्टर गिर रहे हैं उसी के नीचे बैठकर मासूम बच्चे को पढ़ाया जा रहा है इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है बच्चों के ऊपर कभी भी जर्जर भवन की छत की प्लास्टर गिर सकता है ऐसे कई स्कूलों में जर्जर भवन और बिना मास का सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजर के साथ स्कूल की शुरूआत किया गया
कई स्कूलों के शिक्षकों को नहीं लगा है वैक्सीन–
स्कूल संचालन प्रक्रिया शुरू होने से पहले शिक्षकों को कोरोना वैक्सीन की दूसरा डोस निर्देश के बावजूद कई शिक्षक टीकाकरण से दूरी बनाए हुए हैं