कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद छ्त्तीसग शासन ने 2 अगस्त से प्रदेश में 10वीं और 12वीं के स्कूल खोलने की अनुमति कोरोना प्रोटोकाल के नियम का पालन करते हुए दी है. स्कूलों के खुलने बच्चों में खुशी देखी जा रही है.
पोंडी उपरोड़ा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघिया हाई स्कूल तथा बिंझरा ग्राम पंचायत के हाई स्कूल में आज शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया. जहां पाली तानाखार विधायक एवं मुख्यमंत्री अधोसरंचना उन्नयन एवं विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मोहितराम केरकेट्टा मुख्य रूप से उपस्थित हुए. कार्यक्रम में पोंडी उपरोड़ा अनुविभागीय अधिकारी संजय मरकाम, जनपद सदस्य प्रदीप जायसवाल, जिला पंचायत सदस्त प्रीति कंवर, प्राचार्या संगीता साव तथा स्कूल के समस्त शिक्षक – शिक्षिकाएं तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.
कोरोना संक्रमण के कारण आज 16 महीने बाद स्कूल प्रारंभ हुआ है. स्कूली बच्चों में उत्साह एवं उमंग साफ झलक रहा है उन्होंने माता सरस्वती पूजा अर्चना कर बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने तथा कोरोना प्रोटोकोल का पालन करने का आह्वान किया.उन्होंने बच्चों को पुस्तकों के सेट भी प्रदान किए.सिंघिया हाई स्कूल तथा बिंझरा हाई स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव में विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने आगे कहा कि बच्चों के पालकों में स्कूल से जो अपेक्षाएं हैं, शिक्षक उसे कम ना होने दें.कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सैनिटाइजेशन, साफ-सफाई नियमित रूप से होती रहे. प्रत्येक शिक्षक एवं बच्चे मास्क पहनकर आएं. शिक्षक बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. उन्होंने बताया कि शासन द्वारा कक्षा में छात्रों की उपस्थिति 50 प्रतिशत ही रखी गई है. उन्होंने कहा कि राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किए गए हैं.यह प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सोच का परिणाम है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर राज्य में शिक्षा की व्यवस्था में परिवर्तन आया है.
आज के शाला प्रवेश उत्सव में पोड़ी उपरोड़ा अनुविभागीय अधिकारी संजय मरकाम, विकादखण्ड शिक्षा अधिकारी लोकपाल सिंग जोगी, पोंडी उपरोड़ा जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओ पी शर्मा , जिला पंचायत सदस्य प्रीति कंवर, जनपद सदस्य प्रदीप जायसवाल, सिंघिया हाई स्कूल की प्राचार्या संगीता साव, बिंझरा हाई स्कूल की प्राचार्य मनोज कुमार टण्डन, संकुल समन्यवयक गुलाब दास महंत, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के समन्यवयक आशुतोष शर्मा तथा स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.