आज भी जमकर बरसेंगे बदरा, अब तक 526.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज

रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 1 जून से 28 जुलाई तक 526.2 मिमी औसत बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में 843.4 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 358.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

बारिश की संभावना

राजधानी रायपुर में अब तक 465.6 मिमी बारिश हुई है. अगर बस्तर संभाग की बात करें, तो बस्तर जिले में 419.8 मिमी, कोण्डागांव में 492.6 मिमी, कांकेर में 421.2 मिमी, नारायणपुर में 613.7 मिमी, दंतेवाड़ा में 471 और बीजापुर में 595.9 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई. अधिकतर बारिश दक्षिण बस्तर में ही देखने को मिली है.

1 जून से 28 जुलाई तक बारिश के आंकड़े

जिलेऔसत बारिश
सुकमा843.4 मिमी
सरगुजा387.1 मिमी
सूरजपुर567.7 मिमी
बलरामपुर468.2 मिमी
जशपुर496.5 मिमी
कोरिया486.2 मिमी
रायपुर465.6 मिमी
बलौदाबाजार599.8 मिमी
गरियाबंद451.5 मिमी
महासमुंद451.6 मिमी
धमतरी423.3 मिमी
बिलासपुर624.4 मिमी
मुंगेली584.2 मिमी
रायगढ़480.1 मिमी
जांजगीर चांपा602.0 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही601.1 मिमी
दुर्ग474.1 मिमी
कबीरधाम475.6 मिमी
राजनांदगांव384.1 मिमी
बालोद358.6 मिमी
बेमेतरा681.8 मिमी
बस्तर419.8 मिमी
कोंडागांव492.6 मिमी
कांकेर421.2 मिमी
नारायणपुर613.7 मिमी
कोरबा812.6 मिमी
बीजापुर595.9 मिमी