कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- पाली विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कसियाडीह (झांझ) के आश्रित ग्राम गड़ाघाट धनवार पारा के प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रधान पाठक अमृत बाई जगत ने अपने पति सुफल सिंह को सफाई कर्मी में रखा गया था जब कि सफाई कर्मी के पद पर बैठक में सर्वसहमति से बेवा दुखनी बाई धनवार को चयन किया था उसे हटा कर प्रधान पाठक ने अपने पति को सफाई कर्मी पद पर रखा था , दुखनी बाई लगातार 4 वर्षों से प्राथमिक शाला धनवार पारा गाड़ाघाट ग्राम पंचायत कासियाडीह का चक्कर लगा रहा था सोमवार को कलेक्टर से शिकायत करते हुए उचित जांच कर अपनी हक की मांग किया था तत्काल शिक्षा विभाग के द्वारा उचित जांच करते हुए एक आम सभा बैठक कर शाला प्रबंधन समिति एवं संकुल सिरली सीएससी जयप्रकाश सूर्यवंसी के माध्यम से एवं ग्रामीण जनों के बीच एक लिखित प्रस्ताव के साथ दुखनी बाई को सफाई कर्मी बनाया गया साथ ही पूर्व सफाई कर्मी सुफल सिंह जगत ने गांव के ही एक महिला ने सफाई कर्मी के लिए तैयार हुई जिसे देखते हुए अपना पद से इस्तीफा देते हुए लिखित में अपना कार्य समाप्त कर दुखनी बाई धनवार को सफाई कर्मी बनाया गया इस दौरान ग्रामीण जन सहित जन शिक्षा व साला प्रबंधक समिति अध्यक्ष सुंदर लाल धनवार उपस्थित रहे ।।