(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-
Tokyo Olympics: आज से होगा खेलों के महाकुंभ का आगाज
टोक्यो ओलंपिक उद्घाटन समारोह 2020 आज स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे या भारतीय मानक समयानुसार शाम 4 बजकर 30 मिनट पर होगा. 23 जुलाई को टोक्यो स्थित खेल गांव में ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी. टोक्यो ओलिंपिक उद्घाटन समारोह में अधिक से अधिक 22 खिलाड़ी और छह अधिकारी हिस्सा लेंगे. आयोजकों ने कोरोना महामारी को देखते हुए सभी देशों से उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या में कमी की है. आज भारत के दो मैच होने हैं.
राज कुंद्रा की आज होगी पेशी
पोर्नोग्राफी कंटेंट मामले में गिरफ्तार राज कुंद्रा को तीन दिन की पुलिस कस्टडी के बाद आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. पोर्न फिल्म मामले में उन पर कई आरोप लग चुके हैं. वहीं बीते दिनों एक मॉडल ने भी राज कुंद्रा पर कई गंभीर आरोप लगाये थे.
पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिद्धू आज संभालेंगे पद
पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष पद के लिए नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी की तैयारियां पूरी हो गई हैं. आज सिद्धू पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष की कमान संभालेंगे. पंजाब के कैबिनेट मंत्री और नवजोत सिंह सिद्धू खेमे के नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि आज 11 बजे बतौर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू अपना कार्यभार संभालेंगे.
छत्तीसगढ़ की मंत्री अनिला भेंडिया का बालोद दौरा आज
छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया आज बालोद जिले के दौरे पर रहेंगी. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे आज दोपहर 01.30 बजे बालोद पहुंचेंगी. वहां वे स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय का निरीक्षण करेंगी और अधिकारियों से मुलाकात करेंगी.
नगर निगम रायपुर में आज सामान्य सभा की बैठक
नगर निगम रायपुर में सामान्य सभा की बैठक आज होगी. कोरोना वायरस की वजह से पिछले एक साल से सामान्य सभा की बैठक नहीं हुई है. नगर निगम में एंट्री करने से पहले सदस्यों को वैक्सीन के पहले डोज का प्रमाण पत्र दिखना अनिवार्य होगा. निगम मुख्यालय में सामान्य सभा की बैठक 23 जुलाई की सुबह 11 बजे रखी गई है. बैठक की शुरुआत में एक घंटे की अवधि में प्रश्नकाल होगा. इसके बाद निर्धारित एजेंडों पर चर्चा और विचार-विमर्श किया जाएगा.
उमेश पटेल आज गौठान का करेंगे निरीक्षण
छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री और बालोद जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल भी आज बालोद जिले के दौरे पर रहेंगे और वहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मंत्री पटेल रायपुर से बालोद के लिए सुबह 10:30 बजे रवाना होंगे और दोपहर 12:45 बजे बालोद के ग्राम चरौदा में स्थापित गौठान का निरीक्षण करने के साथ ही हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे.
मंत्री जयसिंह अग्रवाल आज आएंगे जांजगीर-चांपा
छत्तीसगढ़ के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल आज सुबह 9 बजे कोरबा से कार के जरिए जांजगीर-चांपा जिले के लिए रवाना होंगे. जयसिंह अग्रवाल 10.30 बजे चांपा आएंगे और यहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वहां से जांजगीर जाएंगे. वे यहां सवेरे 11 बजे बिसाहू दास महंत जी की 43वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
किसान संसद का दूसरा दिन आज
कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन का नया पड़ाव गुरुवार को शुरू हुआ. दिल्ली जंतर-मंतर पर किसानों ने किसान संसद की शुरुआत की है. शुक्रवार को किसान संसद का दूसरा दिन होगा. किसान संगठनों के मुताबिक, जबतक संसद का मॉनसून सत्र जारी रहेगा वह हर रोज यहां पर ऐसी ही किसान संसद लगाएंगे.
छत्तीसगढ़ में मानसून की बारिश जारी
राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 1 जून से 22 जुलाई तक 425.2 मिमी औसत बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में 807.6 मिमी और राजनांदगांव जिले में सबसे कम 304.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है. आज भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से भारी बारिश के आसार हैं. राजधानी रायपुर में भी बुधवार और गुरुवार को हुई बारिश के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म हंगामा-2 आज होगी रिलीज
शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म हंगामा-2 शुक्रवार को रिलीज होगी. यह हंगामा फिल्म की सीरीज है, फिल्म कॉमेडी से भरपूर होगी. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी फिर से बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं. वहीं पोर्नोग्राफी का मामला सामने आने के बाद फिल्म ट्रोलर के निशाने पर हैं.