पाली : चैतमा मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा जी का महामाला पहनकर किया स्वगत

कोरबा(सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना : –भूपेश सरकार द्वारा निगम मण्डल आयोग में प्रतिनिधियों को मनोनीत किया गया है कोरबा जिले में सात प्रतिनिधियों को निगम मण्डल आयोग में महत्वपूर्ण स्थान दिया है. जिसमें पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा को मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष, पाली प्रशांत मिश्रा को गौ सेवा आयोग में सदस्य, छुरी के नरेश देवांगन को श्रम कल्याण आयोग में सदस्य, नवीन सिंह को श्रम कल्याण आयोग में सदस्य तथा अर्चना उपाध्याय को राज्य महिला आयोग अमन पटेल को सदस्य, कृषक कल्याण परिषद में सदस्य मनोनीत किया गया है, सोमवार को पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा के चैतमा आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ द्वारा स्वागत समारोह रखा गया और चैतमा में भव्य स्वागत किया गया है।

 जिसमें मुख्य रूप से श्री गणराज सिंह जिला पंचायत सदस्य, नवीन कुमार सिंह जनपद उपाध्यक्ष पाली, श्री अमरनाथ केवर्त  उपाध्यक्ष जिला ग्रामीण कमेटी, श्री दिलेश्वर आदिले संयुक्त सचिव जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा, एकनाथ बंजारे  विधायक प्रतिनिधि महिला बाल विकास, शंकर दास महंत  विधायक प्रतिनिधि और मीडिया प्रभारी पुराण सिंह कंवर, सत्यनारायण कंवर कांजी पानी सरपंच, अमित भारिया, जनक केवट, हेमंत यादव, भुवन सिंह कोराम, हेमंत नागदेव, अब्दुल अजीज खान, कल्याण दास, शेख नबी, जंतराम केवट, जीतराम भारिया एवं क्षेत्र के ग्रामीण कार्यकर्ता  स्वागत में उपस्थित थे,कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने विधायक मोहित राम करकेट्टा का गाजे बाजे के साथ को फूल माला एवं आतिशबाजी से स्वागत किया गया. विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा संचालित जन हितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन का संकल्प लेते है. योजनाओं को घर घर तक पहुंचाना है. पाली तानाखार के विकास को एक नई दिशा मिलेगी सभी मनोनीत सदस्यों को मुख्यमंत्री के उम्मीदों पर खरा उतरना होगा